सांगानेर में टैक्सटाइल पार्क बनाने साथ आए बोहरा और भारद्वाज
- सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन का स्नेह मिलन और साधारण आमसभा का आयोजन
- मुख्य अतिथि रामचरण बोहरा और पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने मंच किया साझा, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर व्यापारिक हितों पर हुई बातजस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर स्थित हनुमान वाटिका रिजॉर्ट में रविवार को सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह, वार्षिक साधारण आम सभा और स्नेह भोज का आयोजन किया गया। सांगानेरी प्रिंटेड बैडशीट, कुर्ती और फैब्रिक के सैकड़ों व्यापारियों ने चार घंटे लगातार व्यापार और उद्योग के विकास के लिए चिंतन, मनन और सामूहिक प्रयासों से लगातार समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और सांगानेर के जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज थे। मंच संचालन करते हुए महामंत्री घनश्याम कूलवाल ने दोनों मुख्य अतिथि को सांगानेर के आस-पास सरकार से एक विशाल टेक्सटाइल पार्क डवलप करवाकर व्यापारियों को आवंटित करवाए जाने की पुरजोर मांग की। कूलवाल ने बताया कि सांगानेर का व्यापार दिन-प्रतिदिन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। नए व्यापारियों को जगह नहीं मिल पा रही, पूरे कस्बे में जाम लगा रहता है। इस संकट के स्थाई समाधान के लिए कस्बे से बाहर रिंग रोड के नजदीक एक विशाल टेक्सटाइल पार्क बनाया जाना चाहिए।
इस मांग पर जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि वह स्वयं व्यापारियों के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे और राज्य सरकार से प्रस्ताव बनवाकर केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय में भेजेंगे। सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि केंद्र में प्रस्ताव आने के बाद जितना जल्दी हो सकेगा, वहां से पास करवाकर बजट आवंटन करवाया जाएगा।
शाह ने कार्यों पर डाला प्रकाश
अध्यक्ष प्रवीण शाह ने एसोसिएशन के पिछले ढाई साल के कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला और बताया कि हमारी एसोसिएशन सामाजिक सरोकार के कार्यों, व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी कार्य होते हैं, उन्हें प्राथमिकता से करते आए हैं। एसोसिएशन के सीए अभिषेक खंडेलवाल ने मार्च 2022 की ऑडिट रिपोर्ट और आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया।
बोहरा और भारद्वाज ने साथ बैठकर किया भोजन
पहली बार सांगानेर ने एक एसोसिएशन द्वारा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक ऐसा आयोजन किया, जहां केवल व्यापारिक हितों की बात की गई। सांसद रामचरण बोहरा और जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज का एक साथ स्वागत हुआ। दोनों नेता साथ बैठे, दोनों ने साथ बैठकर भोजन किया। इस पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन कार्यकारिणी के विशाल जैन, मोहित आंकड़, उमंग स्वामी, नितिन गुप्ता, आनंद अग्रवाल, नाथू यादव, मनोज गोराणी, अशोक निभवनी, शिशुवेंद्र सिंह, दिनेश खंडेलवाल सहित सभी बधाई के पात्र हैं