कांग्रेस के कैम्प में 50 से ज़्यादा पार्षद,भारद्वाज ने बनाई चुनावी रणनीति
- भाजपा की अंदरूनी फूट का पूरा लाभ कांग्रेस को मिलने की उम्मीद
जस्ट टुडे जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर जयपुर के महापौर चुनाव को लेकर मैजिस्टिक रिसोर्ट में पुष्पेंद्र भारद्वाज ने पहुँच कर चुनाव की कमान संभालते हुए बताया की इस बार कांग्रेस की महापोर प्रत्याशी हेमा सिंघानिया के समर्थन में 50 से अधिक पार्षद पहुँच चके है पुष्पेंद्र भारद्वाज ने सभी पार्षदों को कांग्रेस की रीती निति समझाते हुए कहा की कल से कांग्रेस के बड़े नेता भी आकर सभी पार्षदों को कांग्रेस की रीतिनीति और चुनाव संबधी दिशानिर्देश देंगे !
भारद्वाज ने बताया की बीजेपी की अंदरूनी फुट का पूरा पूरा लाभ कांग्रेस को मिलने की उम्मीद है ! भारद्वाज के अनुसार हालाँकि हमारे पास पूर्ण बहुमत नहीं है लेकिन सभी विभिन्न पार्टियो के पार्षद अपने अपने क्षेत्र में विकास करना चाहते है और विकास के लिये वर्तमान कांग्रेस सरकार को समर्थन देना होगा ताकि विकास कि गति बनी रहे
भारद्वाज ने पार्षदों के साथ लिया क्रिकेट मैच का भी लुत्फ़
बीजेपी के बोर्ड की वजह से आम जनता पिछले काफ़ी समय से साफ़ सफ़ाई सहित कई समस्याओं से ग्रस्त है इसलिय भी सभी पार्टियो के पार्षद चाहते है की विकास के लिये कांग्रेस का बोर्ड जरूरी है !पुष्पेंद्र भारद्वाज ने पार्षदों के साथ क्रिकेट मैच का भी लुत्फ़ लिया !