गणपति स्टोन में वर्चुअल मनाई विश्वकर्मा जयन्ती
- लघु उद्योग भारती महिला ईकाई, जयपुर की ओर से धूमधाम से मनाई गई जयन्ती
- पौधरोपण कर बांटे मास्क, कोरोना हिदायतों का किया गया पालन
जस्ट टुडे
जयपुर। कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए लघु उद्योग भारती महिला ईकाई, जयपुर की ओर से भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। उपाध्यक्ष पूनम कुमावत ने बताया कि समस्त महिलाओं की ओर से वर्चुअल तरीके से गणपति स्टोन जयसिंहपुरा में भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती मनाई।
छायादार और फलदार लगाए पौधे
इस दौरान महिलाओं ने पौधरोपण भी किया। इसमें छायादार और फलदार पौधे लगाए और उनकी सार-संभाल का भी जिम्मा लिया। उपस्थित लोगों को मास्क वितरण भी किया गया और भगवान विश्वकर्मा की महत्ता भी बताई गई। इस दौरान लघु उद्योग भारती महिला ईकाई, जयपुर की अध्यक्ष अंजू सिंह भी उपस्थित थीं।