सांगानेर निगम उपायुक्त बोले, मैं डाकिया...व्यापारियों ने कहा, पोस्ट ऑफिस में बैठो

- दो महीने से नालियां जाम, सीवर चौक और पानी निकासी नहीं होने जैसी समस्याओं से आजिज व्यापारियों का नगर-निगम सांगानेर पर फूटा गुस्सा


- व्यापार महासंघ सांगानेर और सांगानेर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोन उपायुक्त को दिया समस्याओं का ज्ञापन


- सांगानेर नगर-निगम जोन उपायुक्त और व्यापारियों में हुई तीखी नोक-झोंक



जस्ट टुडे

जयपुर। सांगानेर मुख्य बाजार की नालियां कई महीनों से कचरे से जाम हैं। पानी निकासी का समुचित प्रबंध नहीं होने से हल्की बारिश में ही सड़कें दरिया बन जाती हैं। इससे ग्राहकी प्रभावित हो रही है। व्यापारियों ने सांगानेर नगर निगम के अधिकारियों को इस बारे में कई बार लिखित शिकायत भी दी, लेकिन, हालात जस के तस हैं। पिछले दो दिन हुई बारिश से सांगानेर मुख्य बाजार स्थित मालपुरा गेट पर हालात बदतर हो गए। परेशानी और नगर-निगम की उपेक्षा से आजिज व्यापारियों ने बुधवार को सांगानेर नगर-निगम में जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा को फिर ज्ञापन दिया। इस दौरान व्यापारियों और जोन उपायुक्त में तीखी नोक-झोंक भी हो गई। इस दौरान जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा ने स्वयं को सिर्फ डाकिया बताया। इस पर व्यापारियों ने कहा कि फिर आप पोस्ट ऑफिस में बैठो।


व्यापारियों के साथ ही सांगानेर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ भी जोन उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इसमें विभिन्न वार्डों में गंदगी साफ कराने का आग्रह किया गया।


दो महीने से हालात जस के तस



व्यापार महासंघ, सांगानेर के संरक्षक त्रिलोक चौधरी और अध्यक्ष शिवराज सोनी
ने बताया कि सांगानेर जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा को पिछले दो महीने से नालियों की सफाई कराने का आग्रह किया जा रहा है। लेकिन, इस दिशा में अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अलावा सांगानेर की सभी कॉलोनियों की सीवर लाइन जगह-जगह जाम है। ऐसे में बारिश के दौरान सीवर लाइन ओवर फ्लो हो जाती है और गंदा पानी सड़कों पर बहता है। इससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को मुसीबत झेलनी पड़ती है। इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं होने से सभी व्यापारियों में रोष था। इन समस्याओं के सम्बंध में सभी व्यापारी जोन उपायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे। वहां पर जोन उपायुक्त ने कहा कि मेरे पास कोई अधिकार नहीं है। इस कुर्सी पर मैं सिर्फ डाकिए का काम कर रहा हूं। इस पर व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष रामजीलाल शर्मा ने कहा कि यदि आप डाकिए हैं तो फिर यहां क्या कर रहे हैं। पोस्ट ऑफिस में ड्यूटी करो और डाकिए की ही सैलेरी लो। आप जो बात मौखिक कह रहे हैं, वह लिखित में दे दो। हम ऊपर के अधिकारियों से बात कर लेंगे। 


शीघ्र निस्तारण का दिया आश्वासन



सांगानेर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा
ने बताया कि इससे पहले जोन उपायुक्त को सांगानेर मुख्य बाजार, मालपुरा गेट, अनाज मण्डी रोड का मौका-मुआयना भी करवाया गया। इस दौरान सभी जगह की नालियां कचरे से अटी पड़ी थी। बारिश के पानी के साथ नालियों का कचरा भी सड़क पर फैला हुआ था। सीवर लाइन जाम थीं। इससे वातावरण भी प्रदूषित हो रहा था। ऐसे में कोरोना में संक्रमण बढऩे की भी आशंका है। मालपुरा गेट पर सड़क पर बना गड्ढ़ा भी दिखाया। व्यापारियों ने बताया कि गड्ढ़े से कई बार हादसे हो चुके हैं। इस दौरान जोन उपायुक्त ने शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। साथ ही नगर-निगम सीओ को समस्या से अवगत कराने को कहा। 


...तो व्यापारी करेंगे उग्र आन्दोलन



व्यापार महासंघ, सांगानेर के संरक्षक त्रिलोक चौधरी
ने बताया कि यदि तीन-चार दिन में नगर-निगम की ओर से समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया गया तो फिर सम्पूर्ण बाजार को बंद कराया जाएगा। साथ ही सांगानेर के व्यापारियों की ओर से उग्र आन्दोलन किया जाएगा। इस दौरान व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम बच्चानी, धन्नालाल चतरानी, कोषाध्यक्ष गोकुल चंद बागड़ा, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी और वार्ड 39 अध्यक्ष एडवोकेट टीकम शर्मा, वार्ड 92 शक्ति केन्द्र प्रमुख भगवान सिंह जादौन सहित कई लोग उपस्थित थे। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज