ग्रेटर चेयरमैन अरुण शर्मा बने ‘डायनेमिक पार्षद’

-ग्रेटर निगम में नम्बर वन पार्षद बने चेयरमैन अरुण शर्मा

-अभिनेता सुनील शेट्टी और मलाइका अरोड़ा ने दिया अवॉर्ड

जस्ट टुडे 



जयपुर। राजधानी में अजमेर रोड स्थित ‘द पैलेस होटल’ में नेशनल डायनेमिक अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। समारो में विभिन्न क्षेत्रों की शख्सियतों को बेस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्रेटर निगम के चेयरमैन और वार्ड 104 पार्षद अरुण शर्मा को ग्रेटर निगम का ‘डायनेमिक पार्षद’ चुना गया.....अभिनेता सुनील शेट्टी और मलाइका अरोड़ा ने चेयरमैन अरुण को ‘डायनेमिक पार्षद’ का अवॉर्ड दिया गया। सेरेमनी का आयोजन अनिल जैन और सौरव प्रजापति ने किया.....समारोह में शहर की जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं।

Popular posts from this blog

सांगानेर बाजार में पटाखे की चिंगारी कहर बनकर टूटी

भारती लख्यानी और मनोज तेजवानी के ओबीसी प्रमाण-पत्र पर उठाए सवाल

सांगानेर में टैक्सटाइल पार्क बनाने साथ आए बोहरा और भारद्वाज