देश में सद्भाव बनाने सांगानेर में निकाली यात्रा

- भारद्वाज के नेतृत्व में निकाली गई सद्भावना यात्रा, लोगों में दिखा उत्साह, दर्जनों जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत



जस्ट टुडे
जयपुर। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पार्टी में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। उसी यात्रा से प्रेरित होकर सांगानेर में कांग्रेस नेता और विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने भी सांगानेर विधानसभा में सद्भावना यात्रा निकाली। यह यात्रा जनसेवा कार्यालय से शुरू होकर चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प, मालपुरा गेट से मुख्य बाजार में होते हुए सीटीएस बस स्टैण्ड तक पहुंची। इस दौरान रास्ते में सांगानेर व्यापार मंडल के महासचिव जयप्रकाश बुलचंदानी और मसाला चौक के व्यापारी प्रतीक खंडेलवाल सहित कई व्यापारियों और आम नागरिकों ने दर्जनों जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान यात्रा में चल रहे सभी लोग जोश से लबरेज थे। ये सभी भारत जोड़ो...भारत जोड़ो जैसे देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। गांधीवादी विचारक डॉ. सुब्बाराव की पुण्यतिथि पर आयोजित इस यात्रा में देश के कोने-कोने और सांगानेर से पधारे हजारों युवाओं ने इस यात्रा में हिस्सा लिया। अलग-अलग राज्यों से आए युवक-युवती अपने हाथों में अपने-अपने प्रदेश की तख्तियां लिए हुए पारम्परिक परिधान में दिखे। यह यात्रा सीटीएस बस स्टैण्ड पर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। यहां पर डॉ. सुब्बाराव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। इसके बाद देशभर से पधारे युवा कलाकारों ने देश की अखंडता एकता और सद्भावना को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए।

हारने के बाद भी मुझे जनता का जो स्नेह मिला है, वह विधायक और मंत्रियों को भी नहीं मिलता: भारद्वाज



इस दौरान सांगानेर में कांग्रेस नेता और विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि डॉ. सुब्बाराव ने अपना पूरा जीवन देश की एकता अखंडता और सद्भावना के लिए समर्पित कर दिया। सुब्बाराव विख्यात गांधीवादी थे, जिनके विचारों को आज हमें घर-घर पहुंचाने की जरूरत है, जिससे समाज में फैल रही नफरत खत्म कर एकता और सद्भावना आ सके। कांग्रेस ने शुरू से देश को, समाज को एकजुट रखने की कोशिश की है। कांग्रेस आज नफरत फैलाने वालों के खिलाफ संघर्ष कर रही है। इसके साथ ही भारद्वाज ने कहा कि आज सांगा बाबा की नगरी धन्य हो गई है। देशभर के कोने-कोने से हमारे युवा साथी एकता, अखंडता और सद्भावना का संदेश देने के लिए यात्रा के जरिए सांगा बाबा की नगरी सांगानेर में आए हैं। उन्होंने कहा कि नफरत के खिलाफ एकजुट हुए लोगों का मैं धन्यवाद देता हूं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर यह सद्भावना यात्रा निकाली जा रही है। भारद्वाज ने कहा कि मैं स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं कि सांगानेर से चुनाव लडऩे का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि चुनाव में कोई हारता और कोई जीतता है। मैं हारा जरूर हूं, लेकिन आज सांगानेर के बच्चे-बच्चे का जो प्यार मुझे मिल रहा है, वह अपार स्नेह कई लोगों को विधायक और मंत्री बनने के बाद भी नहीं मिलता है। भारद्वाज ने मानसरोवर में भी यह कार्यक्रम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मानसरोवर में सिटी पार्क के गेट के पास शनिवार को भी इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए।

25 प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने लिया यात्रा में हिस्सा



सद्भावना यात्रा बस स्टैण्ड पर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। मंच से सर्वधर्म एकता और अखंडता का संदेश दिया गया। मंच पर उपस्थित यात्रा के पैरोकारों ने सभी धर्मों के भजन गाकर देश को एक सूत्र में पिरोने का आह्वान किया। यात्रा में राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, तमिलनाडु, त्रिपुरा, हरियाणा, पंजाब सहित 27 राज्यों से युवक-युवती आए थे। इन सभी ने अपनी स्थानीय भाषाओं में देश में एकता और अखंडता के नारे लगाए। इसके बाद सभी प्रांत के कलाकारों ने अपने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से समारोह में चार-चांद लगा दिए। हरियाणा और पंजाब के गाने पर दर्शक जमकर नाचे। वहीं राजस्थान के कठपुतली के शो ने दर्शकों की दाद बटोरी।

ये भी थे उपस्थित

इस दौरान वार्ड 93 पार्षद प्रतिनिधि अजय रावत, पार्षद शंकर बाजडोलिया, पार्षद आशीष परेवा, सुनील सिंघानिया, पार्षद प्रतिनिधि विजेंद्र सैनी, राकेश जोतड़, पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी, पार्षद प्रत्याशी दिनेश व्यास, राजीव चौधरी, घनश्याम कूलवाल, मोतीलाल शर्मा, कमलेश गुर्जर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजू छावड़ी, बाबू लाल सैनी, अंशु मेन्दवास,  जीतू सैनी, सचिन मीणा, मनोज मीणा, कमलेश गुर्जर, हरीश पहलवानी, विनोद चौधरी, जय प्रकाश बुलचंदानी, कृष्णमोहन शर्मा, हनुमान सहाय सैनी, कैलाश जोशी, हनुमान सहाय शर्मा, पूरन मीणा सहित कई लोग मौजूद थे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज