सर्व सिन्धी समाज महासभा के जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष बने जयप्रकाश बुलचंदानी

जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर के युवा व्यापारी जयप्रकाश बुलचंदानी को सर्व सिन्धी समाज महासभा की ओर से जयपुर ग्रेटर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया हैसर्व सिन्धी समाज महासभा के संरक्षक और संस्थापक श्याम कोरानी की ओर से जारी नियुक्त पत्र में बुलचंदानी को जयपुर ग्रेटर के 150 वार्ड और जयपुर ग्रेटर जिले की कार्यकारिणी का भी अधिकार आपको दिया जाता है। इसमें कहा गया है कि आप जल्द ही अपने जिले की और वार्डों की कार्यकारिणी गठन करके सभा को सूचित करें। पत्र में बुलचंदानी से आशा की गई है कि उनके नेतृत्व में सिन्धी समाज को मजबूती मिलेगी।

वर्ष भर होंगे विशेष कार्यक्रम


सर्व सिन्धी समाज महासभा के जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष बनाए जाने पर सांगानेर सिन्धी समाज के लोगों ने बुलचंदानी को बधाई दी। इस दौरान शहीद हेमू कालाणी की जन्मजयंती पर एक स्मृति समारोह भी आयोजित किया गया। इस दौरान बुलचंदानी ने बताया कि हेमू कालाणी के जन्मशताब्दी वर्ष में लगातार पूरे जयपुर ग्रेटर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल