सांगानेर व्यापार महासंघ के महासचिव बुलचंदानी का झूलेलाल मंदिर में हुआ सम्मान

- बुलचंदानी ने धोक लगाकर लिया आशीर्वाद


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर व्यापार महासंघ के नवनियुक्त महासचिव जयप्रकाश बुलचंदानी और मीडिया प्रभारी हेमनदास उर्फ अमला का वार्ड 90 स्थित झूलेलाल मंदिर में समाज बंधुओं ने स्वागत किया। सिन्धी समाज के पंडित त्रिलोक महाराज ने बुलचंदानी और हेमनदास को माला पहनाई और बाजार के विकास में सम्पूर्ण योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बुलचंदानी ने भगवान झूलेलाल को धोक लगाकर आशीर्वाद लिया। 

हमारा और व्यापारियों का पूरा समर्थन: गंगवानी

सांगानेर बाजार में वरिष्ठ व्यापारी पुरुषोत्तम दास गंगवानी
ने बताया कि सांगानेर व्यापार महासंघ में महासचिव बनने पर बुलचंदानी को बहुत-बहुत बधाई। बुलचंदानी बाजार और व्यापारियों के हितों के लिए काम करे। हम सभी व्यापारियों का उसे पूर्ण समर्थन है। जयप्रकाश स्थानीय पार्षद और अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बाजार में लगातार विकास के कार्य करवा रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने व्यापारियों की कई समस्याओं का निस्तारण करवाया है। ऐसे में सभी व्यापारी उसे जानते हैं और उस पर विश्वास करते हैं। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल