सैटेलाइट और मेट्रो मास अस्पताल बचाने 13 मार्च को सांगानेर में होगा जन समारोह

- सांगानेर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा समारोह
- समारोह में शामिल होंगी नामचीन हस्तियां

जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर में सैटेलाइट अस्पताल खोलने की मांग और मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल को पूर्ण रूप से सरकार की ओर से चलाने जैसी मांगों को लेकर समारोह आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 13 मार्च को सांगानेर स्थित स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस सुरेन्द्र नाथ भार्गव, हाईकोर्ट बार कौंसिल राजस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट भुवनेश शर्मा, राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. लाड कुमारी जैन होंगे।  साथ ही सांगानेर धरोहर बचाओ संघर्ष समिति, मानसरोवर जनअधिकार संघर्ष समिति, आदर्श व्यापार महासंघ, युवा एकता मंच, राजस्थान सैटेलाइट अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति, सांगानेर विकास मंच, मानसरोवर सांगानेर पेंशनर्स, सखी परिवार, सांगानेर, राजस्थान नागरिक मंच, राजस्थान समग्र सेवा संघ, राजस्थान जन स्वास्थ्य अभियान और राजस्थान कर्मशील महिला संघ सहित सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल होंगे। 
    सांगानेर धरोहर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि कोरोना काल में सभी ने निजी अस्पतालों की लूट-खसोट देखी है। इसलिए जन स्वास्थ्य को देखते हुए सांगानेर में ही सैटेलाइट अस्पताल खोलने और मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल को निजी हाथों से लेकर सरकार द्वारा ही चलाने की मांग की गई है। 

सांगानेर में इसलिए खुलना चाहिए सैटेलाइट

जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि सांगानेर में कैदी फार्म में खसरा नम्बर 58 और 61 में जेडीए की सरकारी जमीन है। कैदी फार्म को आबादी क्षेत्र से कहीं दूर स्थानांतरित कर दिया जाए और यहां पर सैटेलाइट अस्पताल और कॉलेज खोला जाए। सांगानेर में सैटेलाइट अस्पताल खुलने से मानसरोवर, मुहाना, पृथ्वीराज नगर, महारानी फार्म, सुमेर नगर, बालावाला, मदरामपुरा, रामपुरा रोड़, आनंदा सिटी और कपूरावाला की घनी आबादी सहित किसानों को भी इसका फायदा मिलेगा। अभी सरकार ने सैटेलाइट के लिए प्रताप नगर स्थित बम्बाला पुलिया पर जमीन आवंटित कर दी है। जबकि उस क्षेत्र में पहले से आरयूएचएस, महात्मा गांधी, नारायणा अस्पताल, बॉम्बे और प्रकाश जैसे बड़े अस्पताल मौजूद हैं। इसलिए भी सैटेलाइट अस्पताल की जरूरत सांगानेर वासियों को ज्यादा है। 

सांगानेर में भी बने विकास प्राधिकरण

बुलचंदानी ने बताया कि मानसरोवर स्थित मेट्रो मास को निजी हाथों से लेकर सरकार को पूरी तरह से स्वयं ही इसे चलाना चाहिए। इससे गरीब तबके को भी निशुल्क इलाज मिल सकेगा। इसके साथ ही हमारी मांग है कि आमेर की तरह ही सांगानेर में भी सांगानेर विकास प्राधिकरण बने, जिससे इसका समुचित विकास हो सके। बुलचंदानी ने समारोह में सांगानेर के समस्त व्यापारी, कर्मचारी, पेंशनर्स, युवा, महिला संगठन और मजदूर को आने की अपील की है, जिससे सांगानेर की आवाज सरकार तक पहुंच सके। बुलचंदानी ने बताया कि यह समारोह राजनीतिक नहीं है। यह पूरी तरह से जन आंदोलन है। इसलिए इसमें कोई भी शामिल हो सकता है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल