सांगानेर झूलेलाल मंदिर की दान पेटी पर हाथ साफ कर गया चोर
- सर्दी और शादियों के सीजन के चलते हुई चोरों की पौ-बारह
- दान-पात्र से करीब 15,000 रुपए की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जस्ट टुडे
जयपुर। शादी-विवाहों का सीजन और सर्दी का मौसम होने के चलते सांगानेर में इन दिनों मंदिर चोरों के निशाने पर हैं। क्योंकि, कॉलोनी के ज्यादातर लोग शादी-विवाहों और सोने में व्यस्त रहते हैं, ऐसे में मंदिर में चोरी करना और भी आसान हो रहा है। मंदिर में चोरी करने के बाद पकड़ में आना भी मुश्किल सा ही होता है। ऐसे में आजकल चोरों की पौ बारह हो रखी है। इसी हौसले की वजह से रविवार रात सांगानेर स्थित झूलेलाल मन्दिर में चोर दान-पात्र पर हाथ साफ कर ले गया। चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई है। पूज्य सिन्धी पंचायत उत्तमचंद बच्चानी की सूचना पर पहुंची मालपुरा गेट थाना पुलिस ने मौका-मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
40 मिनट तक रहा चोर, आराम से दिया वारदात को अंजाम
पूज्य सिन्धी पंचायत के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि झूलेलाल मन्दिर में चोरी की यह वारदात रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात 2:52 से लेकर 3:37 बजे तक की है। बच्चानी ने बताया कि फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति चोरी की नीयत से बाइक पर आता है। उसने सरिए की सहायता से मंदिर का दान-पात्र तोड़ा। इस दौरान चोर करीब 40 मिनट तक मंदिर में रहा और वारदात को अंजाम दिया। इतना समय व्यतीत करने के बाद भी किसी को भी चोर की भनक तक नहीं लगी। दान-पात्र से चोर करीब 15,000 रुपए चोरी कर ले गया। इसकी सूचना मालपुरा गेट थाना पुलिस को दी। वहां से एएसआई सुभाष ने मौका-मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज देखे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
समाज के लोग हुए एकत्रित
झूलेलाल मंदिर में चोरी की खबर मिलते ही पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारी संरक्षक भगवान दास गंगवानी, उपाध्यक्ष धनालाल चतरानी, महासचिव राजेश नाजवानी, पदाधिकारी ठाकुर दास गनवानी, छागामल तीर्थानी नेणूमल तेजवानी, सुनील कुमार तुलसानी और बहिराणा नवयुवक मण्डल के कोषाध्यक्ष राजकुमार रामचंधानी, पूर्व अध्यक्ष सुंदर मनवानी (जो दान पात्र का लेखा-जोखा सभालते हैं) तुरन्त मौके पर पहुंचे और चोरों को जल्द से जल्द पकडऩे के लिए पुलिस से कहा। पुलिस ने भी शीघ्र ही चोरों को पकडऩे के लिए कहा है।