डॉ. माल्या 'मेरी आईडेन्टिटी इंटरनेशनल अवॉर्ड' से सम्मानित
- समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए थाइलैंड की यूएनपीकेएफसी की अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया अवॉर्ड
जस्ट टुुडे
जयपुर। मेरी पहचान सहायता ट्रस्ट की ओर से समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या को 'मेरी आइडेन्टिटी इन्टरनेशनल अवॉर्ड 2021' से नवाजा गया। डॉ. माल्या को यह सम्मान जयपुर के होटल क्लार्क आमेर में आयोजित एक समारोह में दिया गया। समर्पण संस्था की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य अतिथि थाइलैंड की यूएनपीकेएफसी (यूनाइटेड नेशनस पीसकीपर्स फेडरल कौंसिल) की अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष अपनिता चिना ने अन्य अतिथियों के साथ दिया।
पत्रिका में माल्या की बायोग्राफी भी शामिल
मेरी पहचान सहायता ट्रस्ट की ओर से एक अन्तरराष्ट्रीय पत्रिका भी प्रकाशित की गई है, जिसमें देश-विदेश की 50 विभूतियों की संक्षिप्त बायोग्राफी प्रकाशित की गई है। इसमें डॉ. माल्या की बायोग्राफी को भी शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ. माल्या को इससे पूर्व भी उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए अनेक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं।