सांगानेर में नया अध्यक्ष चुनने आज एक जाजम पर बैठेंगे व्यापारी

- पूज्य सिन्धी धर्मशाला में आज शाम 4 बजे सर्व समाज के व्यापारियों की होगी मीटिंग


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर बाजार में पिछले तीन वर्ष से कोई भी व्यापार महासंघ सक्रिय नहीं है। ऐेसे में ना तो बाजार में सुरक्षा की कोई पुख्ता व्यवस्था है और ना ही व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हो पा रहा है। अब सांगानेर के सर्वसमाज के व्यापारियों ने अपने स्तर पर ही नया व्यापार महासंघ बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने शनिवार को व्यापारी नेता त्रिलोक चौधरी के नेतृत्व में पूज्य सिन्धी धर्मशाला में मीटिंग भी आयोजित की गई। इस दौरान व्यापारी उत्तमचंद बच्चानी, रामजीलाल शर्मा, अशोक मोदी, धन्नालाल चतरानी, छांगामल तीर्थानी, सतीश वासवानी सहित कई व्यापारी उपस्थित थे। 

स्वहित के बजाय व्यापारी हित को तवज्जो देने वाले को बनाएंगे अध्यक्ष

सभी व्यापारियों ने अपने स्तर पर ही नया व्यापार महासंघ और अध्यक्ष सहित उसकी नई कार्यकारिणी बनाने पर सहमति व्यक्त की। इस दौरान उपस्थित सभी व्यापारियों ने कहा कि अब किसी को भी जबरदस्ती माला पहनाकर अध्यक्ष नहीं बनाएंगे। सर्वसम्मति से व्यापारी जिसे चाहेंगे, उसे ही अध्यक्ष बनाएंगे। इस बार अध्यक्ष ऐसे व्यक्ति को बनाएंगे जो स्वहित से ज्यादा व्यापारी हित को तवज्जो देता हो।

फिर करेंगे नए अध्यक्ष का ऐलान

वरिष्ठ व्यापारी त्रिलोक चंद चौधरी ने बताया कि मीटिंग में नया व्यापार महासंघ बनाने का निर्णय लिया गया। अब रविवार को शाम 4 बजे सांगानेर के सर्वसमाज के व्यापारियों की मीटिंग आयोजित की गई है। पूज्य सिन्धी धर्मशाला में आयोजित इस मीटिंग में सर्वसम्मति से व्यापार महासंघ का गठन करने और नए अध्यक्ष के नाम पर सहमति ली जाएगी। इसके बाद आधिकारिक रूप से नए अध्यक्ष का ऐलान किया जाएगा। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

व्यापारी रात 9 बजे तक खोल सकते हैं दुकान