सांगानेर में विकास करें या नहीं, जीतेंगे हम ही...आगामी चुनाव में जनता तोड़ देगी भाजपा का यह भ्रम : भारद्वाज

 - कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयास लाए रंग, मुख्यमंत्री गहलोत ने दी सौगात

- पृथ्वीराज नगर में सीवर लाइन का उद्घाटन, 15 करोड़ होंगे खर्च


जस्ट टुडे
जयपुर। राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को प्रदेशवासियों को करीब 13195 करोड़ रुपए के 2512 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल ने शनिवार को सांगानेर विधानसभा के पृथ्वीराज नगर में सीवर लाइन का उद्घाटन किया। इस सीवर लाइन पर करीब 15 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के प्रयासों से ही पृथ्वीराज नगर वासियों की यह वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सकी है। इस सीवर लाइन डलने की शुरुआत ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया के कार्यक्षेत्र से हुई है। इस दौरान उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री गहलोत, नगरीय विकास मंत्री धारीवाल और कांग्रेस नेता भारद्वाज के जयकारे भी लगाए।

और भी होंगे विकास कार्य


इस दौरान पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सांगानेर विधानसभा की कांग्रेस टीम जनहित के कार्यों को आराम से करवा रही है। उन्होंने पूर्ववर्ती जनप्रतिनिधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सांगानेर विधानसभा में करीब 20 वर्षों से विकास कार्य ठप पड़े थे। सांगानेर की जनता ने हर बार लगातार भाजपा पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव में जिताया, जिससे उन जनप्रतिनिधियों को भ्रम हो गया कि वे चाहें कार्य करें या नहीं, जीत उनको ही मिलनी है। लेकिन, आगामी चुनाव में जनता उनका यह भ्रम तोड़ देगी और सुशासन की प्रतीक कांग्रेस पार्टी को सांगानेर से विजयी बनाएगी। सांगानेर की जनता अब असली और नकली में भेद करना सीख गई है। उन्हें पता है कि सांगानेर में कौन विकास के कार्य करवा रहे हैं। भारद्वाज ने कहा कि उनके प्रयासों की बदौलत अब सांगानेर में चहुंओर जनहित के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दो साल में और भी विकास के कार्य किए जाएंगे।

...तो नहीं आती फर्जी वीडियो बनाने की नौबत



भारद्वाज ने कहा कि सांगानेर में विकास के कार्य होने से भाजपा के नेता खुश नहीं हैं। वहीं कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से उन्हें चुनाव नतीजों का पूर्व आभास हो गया है। ऐसे में वे अब तुच्छ राजनीति पर उतर आए हैं। कभी फर्जी वीडियो बनाकर कांग्रेस की छवि धूमिल करने का प्रयास करते हैं तो कभी विकास कार्यों में मीनमेख निकालते हैं। भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि यदि भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्य कराए होते तो उन्हें फर्जी वीडियो बनाने की नौबत नहीं आती। भारद्वाज ने भाजपा को स्वच्छ राजनीति करने की नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों की खुलकर प्रशंसा करें।


ये भी थे उपस्थित



इस अवसर पर डीसी मानसिंह मीणा, एक्सईएन एमएल जागिंड़, एईएन भूपेश सारस्वत, जेईएन गरिमा पाटीदार, राजीव बंसल, प्रेम कुमावत, कांट्रेक्टर दिविजा कंस्ट्रक्शन, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील सिंघानियां, पार्षद प्रत्याशी रतन सैनी, चन्द्रवीर सिंह, राजू यादव, सीताराम सैनी, हेतराम चौधरी, गुल्लाराम बाजडोलिया, अतुल पारस, कृष्ण शर्मा, पंकज, विजेन्द्र सैनी, लक्ष्मीनारायण सैनी, सतीश शर्मा, डॉ. प्रदीप शर्मा, रिद्धकरण, कैलाश सैनी, भंवर बन्ना, आशीष यादव, दिनेश सैनी, ग्यारसीलाल सैनी व समस्त गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज