सांगानेर में किसी कांग्रेसी मंत्री-मुख्यमंत्री को उद्घाटन नहीं करने देंगे: लाहोटी विधायक का इतिहास पता है...हम गांधी को पूजते हैं तो भगतसिंह को भी पूजते हैं: भारद्वाज

- सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस-भाजपा में सड़क को लेकर रार...रोड पर हुई तकरार

जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर विधानसभा में पिछले काफी समय से विकास कार्यों के उद्घाटन करने को लेकर भाजपा और कांग्रेस में शीत युद्ध चल रहा था। यह शीत युद्ध रविवार को जुबानी युद्ध में बदल गया। सड़क उद्घाटन को लेकर शुरू हुई रार रोड पर तकरार बन गई। कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज और विधायक अशोक लाहोटी ने एक-दूसरे पर जमकर जुबानी प्रहार किए।

यह कहा विधायक लाहोटी ने



विधायक लाहोटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि आज के बाद सांगानेर की धरती पर किसी कांग्रेस के मुख्यमंत्री और मंत्री को भी उद्घाटन नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि हम तो पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं, पहले से ही 20 केस लगे हुए हैं, एक और लग जाता तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता।

हिस्ट्रीशीटर विधायक चाहिए या विकास कार्य करने वाला...अब जनता करे तय
उनके इस बयान को कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने ओछी मानसिकता बताया है। भारद्वाज ने कहा कि इससे विधायक की असलियत जनता के सामने आ गई है। भारद्वाज ने कहा कि अब यह सांगानेर की जनता को तय करना है कि उन्हें अगला विधायक गुण्डा, बदमाश और हिस्ट्रीशीटर चाहिए या फिर विकास कार्य करने वाला। भारद्वाज ने लाहोटी को याद दिलाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र जीवन के दौरान आप अपनी सरेआम हुई पिटाई को शायद भूल गए हैं। भारद्वाज ने कहा कि विधायक को पता चल गया है कि सांगानेर विधानसभा से आगामी चुनाव में उनकी विदाई तय है। इसलिए हिस्ट्रीशीटर बताकर आमजन में खौफ पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का असल में चाल-चरित्र ऐसा ही है। भारद्वाज ने सांगानेर विधानसभा में मंत्रियों को नहीं घुसने देने का जवाब देते हुए कहा कि यदि हम महात्मा गांधी को पूजते हैं तो भगतसिंह को भी पूजते हैं।

यह है पूरा मामला

दरअसल, सांगानेर विधानसभा के वार्ड 96 में सड़क निर्माण के उद्घाटन को लेकर शनिवार से ही वाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसेज चल रहे थे। इनमें से कुछ मैसेज में बताया गया था कि रविवार को वार्ड 96 में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज सड़क निर्माण का उद्घाटन करेंगे तो कुछ में विधायक अशोक लाहोटी की ओर से उद्घाटन करने का दावा किया जा रहा था। रविवार को कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उद्घाटन को लेकर वहां दोनों पक्षों में तीखी नोंक-झोंक भी हुई। हालांकि, बाद में उद्घाटन कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने ही किया। इसके बाद विधायक लाहोटी ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया था।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज