सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को अब नहीं सताएगी सर्दी

 - समर्पण संस्था की ओर से गूलर की ढाणी स्थित राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में बांटे स्वेटर


जस्ट टुडे
जयपुर।
मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से सीतापुरा इण्डिया गेट के पास, गूलर की ढाणी स्थित राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर वितरण कार्यक्रम की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई, जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष रामावतार नागरवाल ने उच्चारित करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आई.ए.एस. डॉ.बी.एल जाटावत ने कहा कि सरकारी स्कूलों में प्रवेश बढ़ाने के प्रयास आवश्यक हैं। क्योंकि, सरकारी स्कूलों के अध्यापक पूरी तरह प्रशिक्षित होते हैं। इसके लिए सरकार व गैर सरकारी संस्थानों को काम करने की आवश्यकता है।

बच्चों को सही राह दिखाना शिक्षकों का कार्य


संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. दौलत राम माल्या ने कहा कि कुछ भी बनने से पहले अच्छा इंसान बनने की प्राथमिकता बहुत जरूरी है। बच्चे ही देश का भविष्य है। उन्हें सही ढांचे में डालने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है। कार्यक्रम में समर्पण संस्था के मुख्य सलाहकार व पूर्व जिला न्यायधीश उदय चन्द बारूपाल, वार्ड नंबर 94 के पार्षद अमित सैनी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुखपुरिया सांगानेर की प्रधानाचार्य डॉ. सीमा पाराशर, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय रामसिंहपुरा सांगानेर के प्रधानाचार्य डॉ. भूदेव शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समर्पण संस्था के संरक्षक मनोज स्वरूप छीपा, मोहन मेहरा, शेखर चन्देल, त्रिलोक माल्या, धर्मराज बैरवा भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आर.डी. शास्त्री ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज