भारद्वाज ने मनाया आजादी का महोत्सव
- सांगानेर विधानसभा में पहले किसी भी जनप्रतिनिधि ने नहीं मनाया इतना भव्य स्वतंत्रता दिवस
-पहली बार किसी गैर-राजनीतिक समारोह में उमड़ी जनता
जस्ट टुडे
जयपुर। जयपुर रियासत से पहले बसे सांगानेर में कई जनप्रतिनिधि आए और चले गए। लेकिन, रिकॉर्ड बनाने का श्रेय मिला, सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज को। भारद्वाज ने रविवार को 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कर विधानसभा में पहली बार 'आजादी का महोत्सव' मनाया। इससे पहले विधानसभा के किसी भी जनप्रतिनिधि ने इतने भव्य तरीके से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया। वहीं विधानसभा में पहले किसी गैर राजनीतिक कार्यक्रम में जनता का इतना हुजूम उमड़ा। शायद इसलिए ही भारद्वाज को विधानसभा का 'जनसेवक' कहा जाता है। यह भव्य कार्यक्रम भारद्वाज के न्यू सांगानेर रोड स्थित राजनीतिक कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया था। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय बापना ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की थी। कार्यक्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र पर अपने विचार रखे।
आपका साथ बढ़ाते हैं मेरा मनोबल
इस मौके पर पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य लोग, कार्यकर्ता और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपका यही साथ मेरा समय-समय पर मनोबल बढ़ाते हैं। इस दौरान उन्होंने शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने की भी सीख दी। इससे पहले सांगानेर विधानसभा के कोने-कोने से बाइक पर सवार युवाओं का जत्था भारत माता की जय बोलते हुए भारद्वाज के कार्यालय पर पहुंचा।
भारद्वाज के विकास कार्यों के ही रहे चर्चे
आमदिनों में राजनीतिक कार्यालय पर जहां राजनीति और समस्याओं के निस्तारण की ही बातें होती हैं, वहीं रविवार को यहां की फिजा बदली-बदली नजर आई। सभी लोग किसी काम से यहां नहीं आए थे बल्कि भारद्वाज की ओर से आयोजित आजादी का महोत्सव मनाने आए थे। इस दौरान लोग छोटे-छोटे समूहों में बैठकर बातें कर रहे थे। इन सभी की बातों में भारद्वाज की प्रशंसा की बातें ही शामिल थीं। कोई कह रहा था कि हमारे यहां पेयजल की समस्या थी, कोई रोडलाइट की समस्या की बात कह रहा था तो कोई सड़क की। किसी ने पार्क और श्माशान की बात कही। इस पर इन सभी का कहना था कि भारद्वाज ने उनकी परेशानियों का हल निकाल दिया है।
ये भी रहे मौजूद
इस दौरान पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष केके हरितवाल, रामेश्वर नेता, पांचू सुईवाल, हनुमान शर्मा, पूर्व पार्षद मनमोहन गुर्जर, पूर्व चेयरमैन सुमन गुर्जर, एसएन पंवार सहित विधानसभा के सभी पार्षद, पार्षद प्रत्याशी और कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में सांगानेर विधानसभा के प्रत्येक वार्ड से आम जनता ने भी शिरकत की।