प्रतिद्वंदियों ने किया मंच साझा, सांगानेर में पहली बार हारी 'राजनीति'

 - केलिको प्रिन्टर्स को-ऑपरेटिव सोसायटी की ओर से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह


जस्ट टुडे

जयपुर। सांगानेर के इतिहास में पहली बार 'राजनीति' हारती हुई नजर आई। पहली बार बिना किसी द्वेष-भावना के भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने मंच साझा किया। पहली बार लोगों को राजनीति का सकारात्मक पहलू भी दिखाई दिया। रविवार को 75 वें स्वतंत्रता दिवस का दिन सांगानेर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। मौका था केलिको प्रिन्टर्स को-ऑपरेटिव सोसायटी की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का। इस समारोह में मुख्य अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, अध्यक्ष पूर्व विधायक घनश्याम तिवाड़ी, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज और विधायक अशोक लाहोटी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन केलिको प्रिन्टर्स को-ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष रामस्वरूप खण्डेलवाल ने किया। इस दौरान अतिथियों ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी किया। वॉरियर्स ने संक्रमण के दौरान समाज के जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की थी। 

ये भी थे उपस्थित


कार्यक्रम में रंगाई-छपाई एसोसिएशन के सचिव राजेन्द्र जिंदगर, उपाध्यक्ष कुंजबिहारी छीपा, सामाजिक वेलफेयर समिति की निदेशक मृदुला, समाज-सेवी और उद्योगपति राजेश भांखर, सांगानेर छीपा समाज अध्यक्ष नंदलाल धनोपिया, नामदेव छीपा समाज सेवा समिति, सांगानेर के अध्यक्ष प्रहलाद ऐन्चरा, मिथिलाशरण सत्संग भवन, नामदेव छीपा समाज, सांगानेर के अध्यक्ष राधेश्याम तोंणगरिया, वार्ड 90 पार्षद पवन गोठरवाल सहित सोसायटी के सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांगानेर के स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज