सावन में शंकर ने लगाए पौधे

 हरियाली अमावस्या पर वार्ड 83 पार्षद बाजडोलिया ने किया पौधरोपण


जस्ट टुडे
जयपुर । ग्रेटर-नगर निगम के वार्ड 83 में रविवार को हरियाली अमावस्या के दिन पार्षद शंकर बाजडोलिया की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वार्डवासियों नरे भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान हेतराम चौधरी, मुरारी लाल, गुलाराम बाजडोलिया, गजेंद्र सिंगल, अतुल पारस, सूरज वर्मा ,ललित गुप्ता, रामबाबू शर्मा, डॉ. महेंद्र चौधरी, लोकेश चौधरी, श्रवण बाजडोलिया, कमल बाजडोलिया, हंसराज, गिराज देवन्दा, राजीव मीणा, भंवर सिंह राठौड़, सचिन रूंडला, अर्जुन, सूरज, राकेश और धीरज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

5000 पौधे लगाने का लिया संकल्प


पार्षद शंकर बाजडोलिया ने बताया कि हरियाली अमावस्या के दिन वार्ड को हरा-भरा बनाने की मुहिम के चलते इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत पूरे वार्ड में कई जगह पौधरोपण किया गया। इनमें छायादार, फलदार और औषधीय पौधे शामिल थे। इस दौरान आगामी दिनों में पूरे वार्ड में करीब 5000 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया।



Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज