वार्ड 91 के लोगों ने किया आगाज, अब अंजाम तक पहुंचाएंगे पुष्पेन्द्र भारद्वाज

 - सांगानेर विधानसभा के वार्ड 91 का पार्क हुआ अतिक्रमण मुक्त, विकास कार्य के लिए भारद्वाज ने दिए 11,000 रुपए नकद और कराएंगे पौधरोपण


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा के वार्ड 91 के निवासियों ने एकजुटता से अतिक्रमियों के अरमानों पर पानी फेर दिया। स्थानीय लोगों की जागरूकता के चलते प्रेम नगर स्थित फैक्ट्री वाला क्षेत्र गाजी बाबा की ढाणी का सार्वजनिक पार्क अब कब्जा मुक्त हो गया है। पहले इस पार्क पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया था और इसका फर्जी पट्टा भी बनवा लिया था। अब कॉलोनीवासियों ने इस पार्क में हनुमान मंदिर बनवा दिया है, जिससे लोग यहां लोगों का आवागमन रहे और पार्क पर फिर कोई कब्जे की कोशिश ना करे। 

पौधरोपण का कर दिया आगाज

इसके बाद कॉलोनीवासियों ने वार्ड पार्षद आशीष परेवा के सानिध्य में सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज को आमंत्रित किया। वार्डवासियों ने भारद्वाज से इस पार्क का विकास कार्य करने का आग्रह किया। इस पर भारद्वाज ने तुरन्त 11,000 रुपए दे दिए और पूरे पार्क में पौधरोपण की जिम्मेदारी भी ली। उन्होंने इस दौरान पौधरोपण कर इसका आगाज भी कर दिया। भारद्वाज ने स्थानीय लोगों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उनकी जागरूकता की वजह से ही पार्क बच पाया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिकों को इसी तरह से कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए। 

समस्याओं के निस्तारण का दिलाया भरोसा

इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुष्पेन्द्र भारद्वाज को सड़क, नाली और रोड लाइट से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया। इस पर भारद्वाज ने तुरन्त मौके पर ही नाली और रोड लाइट के सम्बंध में पार्षद और सम्बंधित अधिकारियों को फोन पर तुरन्त कार्रवाई करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया हुआ है, ऐसे में जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य भी पूरा कराया जाएगा। 

हनुमान मंदिर में लगाई धोक


इससे पहले भारद्वाज ने हनुमान मंदिर में जाकर भगवान को धोक लगाई और विधानसभा में खुशी की कामना की। इस दौरान उनके साथ वार्ड 91 केपार्षद आशीष परेवा, वार्ड 90 पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता आरडी गुर्जर व एसोसिएशन के कई लोग उपस्थित थे। साथ ही श्याम नगर थर्ड सहित कई कॉलोनी के लोग भी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज