सांगानेर छपाई एसोसिएशन का रक्तदान... कोरोना में जरूरतमंद को देगा जीवनदान
- सांसद रामचरण बोहरा के जन्मदिन पर सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया विशाल रक्तदान शिविर
- कोरोना महामारी के दौर में भी सर्वसमाज के लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, 265 यूनिट रक्त एकत्रित
- एसोसिशसन ने बैडशीट और प्रमाण-पत्र देकर किया रक्तदाताओं का सम्मान
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर की आर्थिक धुरी की हृदयस्थली सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को सांसद रामचरण बोहरा के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोहिनूर सिनेमा के बैंक्वेट हॉल में आयोजित किए गए शिविर में सांगानेर के सर्व समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। एसोसिएशन की ओर से रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया। रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र और बैडशीट भी भेंट की गई। शिविर में सांसद रामचरण बोहरा ने भी रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया और उनका आभार व्यक्त किया।
महासचिव जिंदगर ने सर्वसमाज का व्यक्त किया आभार
सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई एसोसिएशन के महासचिव राजेन्द्र जिंगदर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सांसद रामचरण बोहरा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। कोरोना महामारी के दौर में भी रक्तदाताओं ने गजब का उत्साह दिखाया। इसी के चलते करीब 265 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। जिंदगर ने बताया कि अभी वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है, ऐसे में भी लोग इच्छा होते हुए भी रक्तदान नहीं कर पा रहे हैं। इन सभी के बीच एसोसिएशन के शिविर में 265 यूनिट रक्त एकत्रित होना भी रिकॉर्ड है। महासचिव जिंदगर ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में भी सर्वसमाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। मैं सभी समाज के गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।
रक्त और दाता दोनों थे पॉजिटिव
शिविर में प्रतिष्ठा ब्लड बैंक की टीम की देखरेख में रक्त एकत्रित किया गया। जस्ट टुडे ने उनसे पूछा कि किस ग्रुप का ब्लड सबसे अधिक एकत्रित हुआ है तो उन्होंने कहा कि 'ए पॉजिटिव और बी पॉजिटिव'। इससे यह भी पता चलता है कि रक्तदान शिविर में आने वाले पॉजिटिविटी के थे, तभी कोरोना महामारी में रक्तदान शिविर सफल हो पाया।
इस टीम ने बनाया रक्तदान शिविर को सफल
रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई एसोसिएशन की पूरी टीम मुस्तैद रखी। एसोसिएशन के अध्यक्ष देवीशंकर खत्री, महासचिव राजेन्द्र जिंदगर, डायरेक्टर प्रवीण शाह, डायरेक्टर घनश्याम कूलवाल, डायरेक्टर चमत्कार जैन, डायरेक्टर बटुक भाई और डायरेक्टर संजय शर्मा की देखरेख में शिविर का सफल आयोजन किया गया।
पूज्य सिन्धी पंचायत और व्यापार महासंघ के पदाधिकारी रहे मौजूद
रक्तदान शिविर में पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के अध्यक्ष के बेटे दिलीप बच्चानी और पुरुषोत्तम बच्चानी ने भी रक्तदान किया। समाज के लोगों की हौंसला अफजाई के लिए अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी और उपाध्यक्ष धन्नालाल चतरानी भी पहुंचे। शिविर में व्यापार महासंघ, सांगानेर के अध्यक्ष शिवराज सोनी और उपाध्यक्ष बाबूलाल टोडावत भी मौजूद रहे। सोनी के बेटे आर्यन सोनी ने भी शिविर में रक्तदान किया।
जावेद कागजी की प्रेरणा से मुस्लिम समुदाय ने भी किया रक्तदान
शिविर में भाजपा राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चें के उपाध्यक्ष जावेद कागजी ने भी शिरकत की। उनकी प्रेरणा से करीब 60 मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिविर में रक्तदान किया। कागजी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लोगों का दूसरी बीमारियों की तरफ ध्यान नहीं है। कई लोगों को रक्त की जरूरत होती है, ऐसे में सांसद रामचरण बोहरा के जन्मदिन पर शिविर लगाकर एसोसिएशन ने मिसाल कायम की है।
शिविर में भाजपा मण्डल के रहे चर्चे
रक्तदान शिविर में वार्ड 89 भाजपा पार्षद गिर्राज शर्मा ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। उनके साथ सांगानेर भाजपा मण्डल के उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत, उपाध्यक्ष सुनील जागा, उपाध्यक्ष राम दुलारी पांडे, प्रवक्ता अशोक वर्मा, पूर्व प्रदेश कार्यालय प्रभारी कुलवंत सिंह थे। इनके साथ भाजपा कार्यकर्ता भगवान सिंह जादौन, सांवरमल गुर्जर, राजकिरण वर्मा, संदीप वर्मा, मंगल चौहान भी उपस्थित थे। इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा के जन्मदिन पर आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में सांगानेर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारियों के नहीं होने के चर्चे भी रहे।