वसुंधरा राजे बनीं जरूरतमंदों के लिए अन्नपूर्णा

- पूर्व मुख्यमंत्री की प्रेरणा से वसुंधरा राजे समर्थक मंच की ओर से चलाई जा रही है 'जन रसोई'


जयपुर
जस्ट टुडे।
कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से 'जन रसोई' चलाई जा रही है। इसके जरिए गरीबों को यथासंभव भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। 'जन रसोई' प्रदेश के करीब सभी जिलों में चल रही है। ऐसे में कोरोना काल मे वसुंधरा राजे जरूरतमंदों के लिए अन्नपूर्णा के जैसे बन गई है। 

शुरू हुआ तीन दिवसीय योग शिविर

वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय भारद्वाज ने बताया कि भोजन के साथ ही जरूरतमंदों को दवा, ऑक्सीजन सिलेण्डर, इंजेक्शन, सैनिटाइजर और मास्क पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मदद से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही पर्यावरण दिवस यानी 5 जून से प्रदेशभर में ऑनलाइन योग शिविर भी राजे की प्रेरणा से शुरू किया गया है, यह सात जून तक चलेगा। उन्होंने बताया कि वसुंधरा राजे समर्थक मंच जनता की भलाई और उन्हें मदद करने के लिए ही बना है। 

...ताकि कोई ना सोए भूखा

वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सिंह जादौन के मुताबिक कोरोना में कोई भूखा ना सोए...इस सोच के साथ 'जन रसोई' शुरू की गई है। इसके जरिए जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से सैनिटाइजर और मास्क का भी वितरण किया जा रहा है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल