विरोध-प्रदर्शन से भाजपा का दोहरा चरित्र हुआ उजागर: दिव्या सिंह

- सौम्या गुर्जर के निलम्बन मामले पर भाजपा के विरोध-प्रदर्शन पर महापौर प्रत्याशी ने किया कड़ा प्रहार

जस्ट टुडे
जयपुर।
ग्रेटर नगर-निगम महापौर सौम्या गुर्जर मामले पर वार्ड 93 पार्षद और कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दिव्या सिंह ने कड़ा प्रहार किया है। दिव्या सिंह ने कहा कि सौम्या गुर्जर मामले में भाजपा ने जिस तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया है, उससे भाजपा की कथनी और करनी का सच सामने आ गया। 

दो जगह नाम होना क्या अलोकतांत्रिक नहीं

महापौर प्रत्याशी दिव्या सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि जिनका इतिहास आपराधिक गतिविधयों में लिप्त रहा हो, उनके लिए नैतिकता की बात करने वाली भाजपा की कलई खुल गई है। दिव्या ने कहा कि मतदाता सूची में दो जगह नाम होने के बावजूद कानून के खिलाफ पार्षद और मेयर का चुनाव लडऩा क्या अलोकतांत्रिक कार्य नहीं है। दिव्या ने कहा कि इसका प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है, जिनके पति अभी कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आए हैं, ऐसे लेागों के लिए विरोध-प्रदर्शन करने से भाजपा का दोहरा चरित्र जनता के सामने उजागर हो गया। 

कानून व्यवस्था पर भी नहीं यकीन

दिव्या सिंह ने कहा है कि आपराधिक छवि वाले लोगों को प्रदेश में इस तरह संरक्षण देना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है, जिसे प्रदेश की जनता कतई स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा है कि माननीय अदालत में केस दायर करने के बाद भी इस तरह की गतिविधियां चलाकर भाजपा ने यह भी साफ कर दिया है कि देश की कानून व्यवस्था पर उसे यकीन नहीं है ।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज