कुपोषण मिटाने बंट रहा पोषाहार

- गुलाब विहार स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र की ओर से करीब 32 लाभार्थियों को वितरित किया गया पोषाहार


जस्ट टुडे
जयपुर।
कोरोना काल में भी गर्भवती, धात्री और बच्चे स्वस्थ्य रहें, इस सोच के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषाहार वितरण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के जरिए इस पोषाहार में चावल, चने की दाल और गेहूं का वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को बगरू विधानसभा के वार्ड 104 में गुलाब बिहार स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में भी पोषाहार का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीता जाट की ओर से सभी लाभार्थी गर्भवती, धात्री और बच्चों को पोषाहार बांटा गया। 

प्रत्येक लाभार्थी को मिले तीन किलो चावल


गुलाब विहार स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता सीता जाट ने बताया कि अभी मार्च माह का पोषाहार वितरित किया जा रहा है। इसमें अभी चावल ही आए हैं। गेहूं और चने की दाल आने पर बाद में उनका भी वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को करीब 32 लाभार्थी लोगों को चावल बांटे गए। गर्भवती, धात्री और बच्चों को तीन-तीन किलो चावल बांटा गया। उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास विभाग की ओर से जल्द ही गेहूं और चने की दाल का स्टॉक आने वाला है, तब शेष पोषाहार भी लाभार्थियों में बांटा जाएगा। 

Popular posts from this blog

सांगानेर बाजार में पटाखे की चिंगारी कहर बनकर टूटी

भारती लख्यानी और मनोज तेजवानी के ओबीसी प्रमाण-पत्र पर उठाए सवाल

सांगानेर में टैक्सटाइल पार्क बनाने साथ आए बोहरा और भारद्वाज