'मोती' पाकर खुश हुए जरूरतमंद

- कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की प्रेरणा से वार्ड 89 के चिह्नित जरूरतमंदों को बांटी राशन सामग्री


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की प्रेरणा से उनकी टीम की ओर से चलाए जा रहे महाअभियान 'कोई भी भूखा ना सोने पाए' के तहत रविवार को ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 89 के चिह्नित जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया। वार्ड 89 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी मोतीलाल शर्मा के कार्यालय पर पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने चिह्नित जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की। 

राशन पाकर खिले चेहरे 


पार्षद प्रत्याशी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज की प्रेरणा से वार्ड 89 के करीब 100 से ज्यादा चिह्नित परिवारों को राशन सामग्री, हरी सब्जियां और कॉटन मास्क का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारद्वाज की ओर से जनसेवा के अनेक कार्य किए गए। अब चूंकि, राज्य सरकार के प्रयासों से कोरोना का असर कम है, काम-धंधे चौपट होने से लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में सांगानेर विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में जरूरतमंदों को चिह्नित कर उन्हें राशन सामग्री वितरित की जा रही है। 

ये भी थे उपस्थित

इस दौरान वार्ड 94 के पार्षद पति अमित सैनी, एडवोकेट तीर्थ नारायण शर्मा, मन्ना लाल कुमावत, एडवोकेट कैलाश शर्मा, अजय शर्मा, अमित जायसवाल, पुखराज सैन, खान साहब व काफी गणमान्य और वार्डवासी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज