भारद्वाज की पहल से गरीबों के लिए 'कूल' बने सुरक्षा 'वाल'

- कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के 'कोई भी भूखा ना सोने पाए' संकल्प के तहत रविवार को गे्रटर नगर-निगम के वार्ड 90 में चिह्नित जरूरतमंदों को बांटी राशन सामग्री


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज की प्रेरणा से उनकी टीम की ओर से चलाए जा रहे महाअभियान 'कोई भी भूखा ना सोने पाए' के तहत रविवार को ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 90 के चिह्नित जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया। वार्ड 90 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल के कार्यालय पर पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने चिह्नित जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की। कोरोना काल में इस कार्य से 'कूलवाल' जरूरतमंदों की मदद के लिए किसी 'वाल' यानी दीवार की तरह मजबूत खड़े प्रतीत हो रहे हैं।

200 चिह्नित परिवारों को बांटा राशन


पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल ने बताया कि जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज की प्रेरणा से वार्ड 90 के करीब 200 चिह्नित परिवारों को राशन सामग्री, हरी सब्जियां और कॉटन मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान सांगानेर प्रिंट टे्रडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण शाह की ओर से सांगानेर कुर्ता पुष्पेन्द्र भारद्वाज को भेंट किया गया। साथ ही शाह और कूलवाल की ओर से जामुन का एक पौधा रोपकर मानसून में सघन पौधरोपण का संकल्प लिया गया। घनश्याम कूलवाल ने समारोह में आए सभी कार्यकर्ताओं, उद्योगपतियों और समाज सेवियों का आभार प्रकट किया। 

आंगतुकों ने किया संकल्प का समर्थन

इस अवसर पर वार्ड के प्रमुख भामाशाह मुरलीधर शर्मा, राजेंद्र आंकड़, दीपक शर्मा, आनंद अग्रवाल, विशाल जैन, दीपक सोपरा, सतीश वासवानी, पीयूष बच्चानी, हितेश शर्मा, मुकेश बागड़ी, मुकेश मीना, सचिन मीना, रामबाबू कुमावत, हरीश पहलवानी, उमंग स्वामी, मोहित आंकड़, हरिशंकर शर्मा, रमेश शर्मा सहित काफी कार्यकर्ता और प्रमुख उद्योगपति उपस्थित रहे। सभी ने पुष्पेंद्र भारद्वाज के संकल्प 'कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाए' का पुरजोर समर्थन किया। सभी ने विश्वास दिलाया कि आपके हर जनसेवा संकल्प के साथ हम सभी तन, मन और धन हर प्रकार से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल