सांगानेर स्कूल समारोह में पार्षद दिव्या सिंह को याद आए स्कूली दिन

- सांगानेर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया पर्यावरण दिवस

- ग्रेटर निगम स्थित वार्ड 93 की पार्षद दिव्या सिंह को बतौर मुख्य अतिथि किया गया आमंत्रित


जस्ट टुडे
जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सांगानेर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण समारोह का आयोजन किया गया। हालांकि, कोरोना के चलते समारोह को सादगी से मनाया गया।समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ग्रेटर नगर-निगम स्थित वार्ड 93 की पार्षद दिव्या सिंह को आमंत्रित किया गया। समारोह की शुरुआत करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल ऊषा शर्मा ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान विद्यालय की सभी अध्यापिकाएं और अजय रावत भी उपस्थित थे। 

विद्यालय की हरियाली देख मिली प्रसन्नता


पार्षद दिव्या सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में चारों तरफ हरियाली देखकर मेरा मन प्रसन्न हो गया। ऐसी जगह पर पर्यावरण दिवस मनाने का जो सौभाग्य मिला है, उसे जीवनपर्यन्त नहीं भुलाया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने विद्यालय प्रिंसिपल सहित समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पार्षद दिव्या सिंह ने विद्यालय परिसर में एक पौधा भी लगाया। 

स्कूल विकास में रहेगा पूरा सहयोग


दिव्या सिंह ने कहा कि पर्यावरण दिवस के लिए स्कूल में आने पर मेरे स्कूल के दिनों की यादें ताजा हो गईं। प्रिंसिपल की ओर से छात्राओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में मुझे पता चला है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास सम्बंधी कोई भी कार्य हो तो मुझे आप याद कर सकते हैं। मैं स्कूल को अग्रणी बनाने में अपना यथासंभव सहयोग दूंगी। उन्होंने कहा कि स्कूल अग्रणी बनेगा तो सांगानेर का नाम और भी रोशन होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को घर के कार्यों के साथ ही हर क्षेत्र में आज आगे आने की आवश्यकता है। इसी सोच के साथ ही मैंने अपनी राजनीतिक पारी शुरू की है। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में मैंने आज जो पौधा रोपा है, समय के साथ वह बड़ा होगा, दोबारा स्कूल आने पर उसे बड़े रूप में देखना रोमांचक अनुभव होगा। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज