पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने पूरी की आस...जल्द बुझेगी जनता की प्यास
- ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 71 की विभिन्न कॉलोनियों में बोरिंगों की खुदाई शुरू, जनता को गर्मी में पेयजल की समस्या से मिलेगी निजात
- जून माह में विभिन्न वार्डों में कराए जाएंगे 50 से ज्यादा बोरिंग
जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना काल के दौरान सांगानेर विधानसभा में जनता की सेवा में अग्रणी रहने वाले कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज अब गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था करने में जुट गए हैं। इसी के तहत कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने मंगलवार को ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 71 में भूमिपूजन कर बोरिंग खुदाई का शुभारम्भ किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील सिंगानिया, पार्षद प्रत्याशी एवं केन्द्रीय जेल समिति सदस्य कमल नयन गुप्ता भी मौजूद थे। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना की गई। मालूम हो कि इस वार्ड में काफी समय से पेयजल की किल्लत थी। गर्मियों में यह परेशानी और भी ज्यादा हो जाती थी। टैंकरों के सहारे अभी तक वार्डवासियों का जीवन यापन हो रहा था।
सांगानेर विधानसभा के वंचित क्षेत्रों को बीसलपुर पेयजल से जल्द जोड़ेंगे
सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि आगामी दिनों में वार्ड 71 सहित सांगानेर विधानसभा में जहां-जहां पेयजल की समस्या है, उन सभी क्षेत्रों को जल्द ही बीसलपुर की पेयजल लाइन से जोड़ा जाएगा। फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बोरिंग करवाया जा रहा है।
भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को हंस कॉलोनी में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए बोरिंग मशीन लगाई जाएगी। भारद्वाज के मुताबिक गर्मियों में पेयजल की समस्या को देखते हुए जून माह में अलग-अलग वार्डों की कॉलोनियों में 50 से ज्यादा बोरिंग करवाकर जनता को भरपूर राहत देने का प्रयास किया जाएगा।
भारद्वाज और सिंगानिया का हुआ भव्य स्वागत
इस दौरान सीताराम विहार आवासीय विकास समिति अध्यक्ष डॉ. अशोक जांगिड़ ने पुष्पेन्द्र भारद्वाज और यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील सिंगानिया का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष गोविन्द सैनी, महासचिव संजय चंदवानी, कोषाध्यक्ष केके मोदी, जीके माहेश्वरी, अनुराग सिह्ना और अनिल खण्डेलवाल सहित कॉलोनी के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।