कोरोना के बाद अब तेल के दाम से जनता पस्त
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया ने केन्द्र की मोदी सरकार पर बोला हल्ला
जस्ट टुडे
जयपुर। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से लगातार पेट्रोल, डीजल और ईंधन कीमतों पर की जा रही वृद्धि के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को राज्यभर में विरोध-प्रदर्शन किया गया। जयपुर में भी विभिन्न जगहों पर कांग्रेस पदाधिकारियों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया। ग्रेटर नगर-निगम में वार्ड 83 के पार्षद शंकर बाजडोलिया की ओर से भी केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राजू यादव, गजेन्द्र सिंघल, मोहित शर्मा, अजय शर्मा, भंवर सिंह, मनीष, मयूर, मनोज, राकेश, सूरजभान, अनिल जोतड़ व महिला कांग्रेस कार्यकता निशा शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
क्रूड ऑयल के दाम कम फिर भी तेल निकाल रहा दम
वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया ने बताया कि न्यू सांगानेर रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर केन्द्र सरकार की ओर से लगातार तेल और ईंधन कीमतों में की जा रही वृद्धि का विरोध किया गया। उन्होंने बताया कि एक तरफ देशवासी कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। लॉकडाउन के चलते काम-धंधे चौपट हैं। लोगों के सामने पेट भरना चुनौती बन गया है, फिर भी केन्द्र सरकार की ओर से लगातार तेल कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही हैं। बाजडोलिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार क्रूड ऑयल की कीमत कम हो रही है, फिर भी तेल की कीमतें कम होने के बजाय देश में लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस की ओर से जनता की आवाज को कुंभकर्णी नींद में सो रही केन्द्र सरकार तक पहुंचाया जा रहा है।