अचरावाला में शुरू हुआ रक्तदान का महायज्ञ
- प्रकृति हित संस्थान ने शुरू किया रक्तदान पखवाड़ा, पहले दिन 66 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
जस्ट टुडेडीआईजी ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौसला
प्रकृति हित संस्थान के सदस्य विनोद बांगड़ा ने बताया कि गुरुवार से शुरू किए गए रक्तदान पखवाड़े के अन्तर्गत संस्थान की ओर से अचरावाला और मनोरियावाला में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। दोनों जगह करीब 66 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में डीआईजी शरत कविराज ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया और उनके प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैं भी समय-समय पर रक्तदान करता हूं। इस नेक कार्य में लगे आप सभी युवाओं का जज्बा देखकर अ'छा लगा।
लॉकडाउन में लगाए थे 19 रक्तदान शिविर
संस्थान के सदस्य ने बताया कि अब गांव में लगातार 15 दिन तक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, जिससे रक्त की कमी को पूरा किया जा सके। पिछले लॉकडाउन में भी संस्थान की ओर से करीब 19 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए थे। इस दौरान संस्था के राम अवतार शर्मा, घनश्याम यादव, गणेश, अशोक चौधरी, महेश ग्यारसी लाल, एस.आर.चौधरी आदि सदस्य मौजूद रहे।