सांगानेर की जनता के साथ...जनसेवक का 'हाथ'

- कोरोना काल में जन सेवा से देशभर में चर्चित हुए पुष्पेन्द्र भारद्वाज अब जून में जनता के लिए कर रहे दो जून की रोटी का इंतजाम


जस्ट टुडे
जयपुर।
कोरोना काल में सांगानेर विधानसभा का कोई भी नागरिक भूखा ना सोए, पिछले कई महीनों से इस सोच को साकार कर रहे हैं सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज। कोरोना काल में जनता की सेवा से देशभर में चर्चित हुए भारद्वाज की ओर से जरूरतमंदों की लगातार मदद की जा रही है। पुष्पेन्द्र भारद्वाज की ओर से सांगानेर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में जनसेवा के तहत जरूरतमंदों को रोजाना राशन वितरित किया जा रहा है। 


भारद्वाज ने बताया कि जनसेवा के तहत शुक्रवार को ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 71 के समाजसेवी रामस्वरूप की ओर से 500 से ज्यादा राशन किट बनवाई गई। इन किटों को विभिन्न कॉलोनियों में जरूरतमंदों को बांटा गया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील सिंघानिया, शंकर लाल शर्मा, दीपक शर्मा, कैलाश मीणा आदि मौजूद रहे।

...ताकि विधानसभा में कोई भूखा ना सोए 



कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि कोरोना काल के इस कठिन समय में सभी को राजनीति से ऊपर उठकर जनसेवा करनी चाहिए। कोरोना काल में सांगानेर कांग्रेस की ओर से जनता की सेवा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी गई। कोरोना के पीक समय में हमारी ओर से ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था की गई। मरीज और उनके परिजनों के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। जरूरतमंदों को अस्पतालों में बैड और दवाइयां दिलवाई गई। सांगानेर विधानसभा में हर घर को सैनिटाइज करवाया गया, इसके लिए पांच गाडिय़ों की व्यवस्था की गई। मरीज और उनके परिजनों को भोजन के पैकेट पहुंचवाए गए। अब सरकार के प्रयासों से कोरोना का असर कम हो रहा है, तो आम जनता को राशन की दरकार है। क्योंकि, लॉकडाउन में सभी काम-धंधे चौपट हो गए थे। ऐसे में हमने जनसेवा अभियान के जरिए जरूरतमंदों को राशन वितरण करने का कार्य शुरू किया है। हमारा प्रयास है कि सांगानेर विधानसभा का कोई भी नागरिक भूखे पेट ना सोए। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज