भारद्वाज का संकल्प...भगाओ रोग, छीपा समाज के युवाओं को मिली वैक्सीन की डोज
- कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज और पार्षद प्रत्याशी की ओर से ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 90 में छीपा समाज के युवाओं के लिए आयोजित किया गया दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैम्प
- पहले दिन 300 युवाओं ने लगवाई वैक्सीन, पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल की रही अहम भागीदारी
जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क जितना अहम है, उतनी ही वैक्सीन भी है। इसी सोच के साथ सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने युवाओं को वैक्सीन रूपी सुरक्षा कवच दिलाने का बीड़ा उठाया है। इसी के तहत शुक्रवार को सांगानेर स्थित हायर सैकण्डरी स्कूल में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज और वार्ड 90 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल की ओर से वैक्सीनेशन कैम्प का सफल आयोजन किया गया। यह कैम्प कैलिको प्रिन्टर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़े 18+ युवाओं के लिए लगाया गया था।
ऐंचारा ने दिया अहम योगदान
वार्ड 90 पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल ने बताया कि दो दिवसीय कैम्प में पहले दिन शुक्रवार को करीब 300 छीपा समाज के युवाओं का वैक्सीनेशन किया गया। कैम्प को लेकर वार्ड 90 के युवाओं का रुझान देखते ही बनता था। कैम्प की व्यवस्था का पूरा जिम्मा वार्ड 90 के निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी टीकम ऐंचारा ने संभाला। उन्होंने खुद कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में अपनी सेवाएं देकर कैम्प के सफल आयोजन को सुनिश्चित किया।
सभी ने जताया भारद्वाज का आभार
केलिको सोसाइटी के अध्यक्ष रामस्वरूप खण्डेलवाल ने कार्यकारिणी के साथ कैम्प में पूरे समय व्यवस्था संभाली। साथ ही दीपक सोपरा, उमेश छीपा, पूर्व पार्षद कांता छीपा, प्रमुख समाजसेवी नवरतन देवी छीपा ने भी कैम्प में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। कूलवाल ने बताया कि शेष छीपा समाज के युवाओं का वैक्सीनेशन शनिवार को किया जाएगा। छीपा समाज ने कैम्प के आयोजन के लिए कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का आभार व्यक्त किया।