जयपुर के बाजार बुधवार से खुलेंगे या नहीं...फैसला आज
- जयपुर में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम...ऑक्सीजन बैड और वेंटिलेटर 60 फीसदी से ज्यादा भरे, ऐसे में छूट मिलना दिख रहा मुश्किल
जस्ट टुडे
जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश में करीब 46 दिन बाद 2 जून से मिनी अनलॉक की शुरुआत करने की घोषणा की है। इसके लिए नई गाइडलाइन भी जारी की गई, जो बुधवार से लागू होगी। इसके तहत सप्ताह में 4 दिन यानी मंगलवार से शुक्रवार तक सशर्त बाजार खोलने और आवाजाही करने की अनुमति दी है। हालांकि, ये नई गाइडलाइन बुधवार से लागू होती तो इस हफ्ते सिर्फ तीन दिन ही छूट मिलेगी। प्रदेश में लगातार कम हो रही संक्रमितों की संख्या के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है।
10 फीसदी से कम संक्रमण तो मिल सकती है छूट
जिन जिलों में पॉजिटिव दर 10फीसदी से कम या ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटिलेटर बेड का उपयोग 60 फीसदी से कम होगा, उनमें 2 मई से सुबह 5 बजे से सुबह 11 बजे तक सभी दुकानें खुल सकेंगी। ऐसे प्रदेश में 22 से अधिक जिले हैं, जिनमें लॉकडाउन के दौरान संक्रमण दर 5फीसदी से कम रही थी। जयपुर सहित 11 जिलों में अभी पूरी छूट मिलना मुश्किल है।
इसलिए जयपुर के बाजारों के खुलने पर संशय
जयपुर में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम है, लेकिन ऑक्सीजन बैड और वेंटिलेटर 60 फीसदी से ज्यादा भरे हुए हैं। ऐसे में कलक्टर की ओर से गाइडलाइन का अध्ययन किया जा रहा है, मंगलवार दिन में छूटों पर फैसला किया जाएगा। इसके बाद ही तय होगा कि बुधवार से जयपुर के सभी बाजार खुल सकेंगे या नहीं।