मंगल से ऑक्सीमीटर बैंक के जरिए जरूरतमंदों का शुरू हुआ मंगल

 - मानव सेवार्थ, परहितार्थ ग्रुप के ऑक्सीमीटर बैंक का कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने किया शुभारंभ

- पहले ही दिन 20 जरूरतमंदों को दिए गए ऑक्सीमीटर, 50 ऑक्सीमीटर और खरीदने का ग्रुप ने दिया ऑर्डर


जस्ट टुडे
जयपुर। मानव सेवार्थ, परहितार्थ नामक ग्रुप की ओर से स्थापित किए गए ऑक्सीमीटर बैंक मंगलवार को शुरू हो गई। कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने इस बैंक की विधिवत् शुरुआत की। इसी के साथ जरूरतमंदों को ऑक्सीमीटर देने का पुनीत कार्य भी शुरू हो गया है। मंगलवार को पहले ही दिन करीब 20 जरूरतमंदों को ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए गए। फिलहाल बैंक 50 ऑक्सीमीटर से शुरू किया गया है, जल्द ही इनकी संख्या में भी इजाफा किया जाएगा। बैंक के शुभारंभ के मौके पर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के अलावाा वार्ड 83 के पार्षद शंकर बाजडोलिया,घनश्याम कूलवाल, प्रवीण शाह, सुनील पारीक, पार्षद प्रत्याशी रिंकू अग्रवाल और कैलाश मीणा भी मौजूद थे। 

मानव सेवार्थ, परहितार्थ ग्रुप ने रखी बैंक की नींव

कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि इस ऑक्सीमीटर बैंक की नींव मानव सेवार्थ, परहितार्थ नामक ग्रुप की ओर से रखी गई। इस ग्रुप में उद्योगपति, समाजसेवी, भामाशाह और राजनेता जुड़े हुए हैं। सभी ने ऑक्सीमीटर बैंक की स्थापना में यथासंभव मदद की है। इन सभी के जज्बे, जोश और जुनून के चलते सिर्फ दो घंटे में ही ऑक्सीमीटर बैंक के सपने को साकार कर दिया गया। 

जरूरतमंदों की नि:शुल्क की जा रही सहायता


भारद्वाज ने बताया कि इस बैंक के जरिए ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है, जो घर पर ही रहकर कोरोना महामारी का इलाज करा रहे हैं। इन लोगों को लगातार ऑक्सीजन लेवल जांचने के लिए ऑक्सीमीटर की आवश्यकता होती है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते बाजार से महंगे दामों पर खरीद नहीं पाते हैं। इन लोगों को ऑक्सीमीटर बैंक के जरिए नि:शुल्क मदद की जा रही है। 

ज्यादा डिमांड के चलते मदद को आगे आए समाजसेवी

मानव सेवार्थ, परहितार्थ ग्रुप की ओर से बनाई गई ऑक्सीमीटर बैंक की डिमांड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले ही दिन 20 जरूरतमंदों को ऑक्सीमीटर दिए जा चुके हैं। भांकरोटा, प्रतापनगर, मानसरोवर, दुर्गापुरा, सांगानेर सहित कई जगहों से संकटग्रस्त लोगों के फोन आ रहे हैं। इसलिए ग्रुप की ओर से 50 ऑक्सीमीटर और खरीदे जा रहे हैं। इसके लिए ग्रुप से जुड़े उद्योगपति और समाजसेवी मदद को आगे आ रहे हैं। सुनील डंगायच और मुकेश टेलर ने 11-11 ऑक्सीमीटर बैंक में दिए हैं। 

यहां से ले सकते हैं जरूरतमंद ऑक्सीमीटर

सांगानेर सैटेलाइट अस्पताल के पास स्थित राजन मेडिकल पर सभी ऑक्सीमीटर ग्रुप की ओर से रखवा दिए गए हैं। वहां से कोई भी जरूरतमंद डॉक्टर की पर्ची दिखाकर और अपनी आईडी जमा कराकर ले सकता है। मरीज के स्वस्थ होने पर ऑक्सीमीटर वापस करना होगा, जिससे अन्य जरूरतमंद की मदद की जा सके। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज