पार्षद बाजडोलिया ने निजी संसाधनों से किया सैनिटाइज अभियान का आगाज
- वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया ने मुहाना थाना और वार्ड किया सैनिटाइजर
जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना महामारी के चलते कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में हर घर को सैनिटाइज करने के अभियान की शुरुआत कर दी गई है। इस अभियान की शुरुआत कांग्रेस नेता के राजनीतिक कार्यालय से मंगलवार को की गई। वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलया ने सैनिटाइजर अभियान के तहत मुहाना थाना परिसर और वार्ड की विभिन्न कॉलोनियों को सैनिटाइज किया।
कोरोना का जड़ से करेंगे खात्मा
पार्षद शंकर बाजडोलिया ने कहा कि कोरोना से समस्त जनता परेशान है। अस्पतालों में मरीज ओवरलोड हैं। ऐसे में पुष्पेन्द्र भारद्वाज टीम ने कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए गली-गली को सैनिटाइज करने का लक्ष्य बनाया है। इसके तहत गुरुवार को मुहाना थाना परिसर और वार्ड 83 की प्रत्येक गली को सैनिटाइज किया गया। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर की व्यवस्था निजी संसाधनों से की गई है, सरकारी मशीनरी का उपयोग नहीं किया गया है। पार्षद बाजडोलिया ने जनता से अपील की है कि वे घरों में ही रहें। जरूरी कार्य के लिए बाहर निकलें तो मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। बार-बार हाथों को सैनिटाइज करें या फिर धोएं।