कुंभकर्णी नींद खुलने पर बदहवास हो जाते हैं सांगानेर विधायक: पुष्पेन्द्र भारद्वाज

 - सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने की विधायक अशोक लाहोटी के वक्तव्य की कड़ी आलोचना, दिया जवाब और किए तीखे सवाल


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने विधायक अशोक लाहोटी के वक्तव्य की कड़ी आलोचना करते हुए तीखे सवाल भी किए हैं। विधायक लाहोटी ने अभी हाल ही में चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर सांगानेर में कोविड केयर सेंटर बनाने में जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने इस वक्तव्य पर विधायक लाहोटी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आपको पता होना चाहिए कि इसी कांग्रेसनीत अशोक गहलोत सरकार ने सबसे पहले राजस्थान का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर आरयूएचएस शुरू कर दिया था। उस दौरान राज्य में कोरोना का कहर भी शुरू नहीं हुआ था। 

भारद्वाज ने चुटकी लेकर लाहोटी को दी नसीहत

भारद्वाज ने चुटकी लेते हुए कहा कि विधायक लाहोटी कभी-कभी अपनी कुंभकर्णी नींद से जागते हैं और बिना तथ्यों के बदहवास में कुछ भी कह देते हैं। विकास कार्यों की तरफ उनका ध्यान नहीं है, सिर्फ वक्तव्य जारी कर कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं। भारद्वाज ने विधायक लाहोटी को नसीहत दी कि वे द्वेष और अकर्मण्यता की राजनीति को छोड़ें और सकारात्मकता के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करें और आलोचना का राग छोड़ें।

तब आरयूएचएस का किया था विरोध, अब बन रहे मसीहा

भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान में विधायक लाहोटी को सांगानेर में कोविड केयर सेंटर बनाने की जरूरत महसूस हो रही है, लेकिन, जब राज्य सरकार आरयूएचएस को कोविड केयर सेंटर बना रहे थे, तब वे ही उसका विरोध कर रहे थे। तब लाहोटी ने कहा था कि राज्य की कांग्रेस सरकार और इसके नेता सांगानेर की जनता को कोविड की ओर धकेलना चाह रहे हैं। तब से लेकर अब तक यही आरयूएचएस पूरे राजस्थान का भार अपने कंधों पर उठा रहा है। साथ ही सांगानेर सहित पूरे जयपुर की जनता की हर जरूरत पूरी करने में सक्षम है। 

लाहोटी की अपनी ढपली और अपना राग

पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक लाहोटी हर अवसर पर नैतिकता को ताक में रखकर राजनीति करते हैं। भारद्वाज ने कहा कि उनके प्रयासों से जयपुर में सबसे ज्यादा टीके सांगानेर क्षेत्र में लग रहे हैं। सबसे ज्यादा डिस्पेंसरियों में इलाज सांगानेर में हो रहा है। भारद्वाज ने कहा कि यहां शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में हम खुद इतने सजग हैं कि सांगानेर को पिछडऩे नहीं देंगे। जबकि विधायक लाहोटी बैठे—बैठे वक्तव्य जारी कर अपनी ढपली अपना राग अलापते हैं। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज