सख्त लॉकडाउन का बैठा डर...सांगानेर बाजार में ग्राहकों की उमड़ी लहर

- 9 दिन सख्त लॉकडाउन की खबर के बाद सांगानेर बाजार में राशन, मेडिकल और सब्जी मंडी में गुरुवार को रही भारी भीड़

- 11 बजे से पहले घर पहुंचने की होड़ में आधा किमी. तक रहे जाम के हालात

फोटो में दिख रहा है कि वाहनों की रेलमपेल बनी हुई है। एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जाम के हालात भी बन गए हैं। भीड़ होने से सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं हो रही है। कई दुकानों के बाहर लोग एकत्रित होकर गपशप भी कर रहे हैं। इनकी हड़बड़ी कहीं इनको कोरोना का दंश ना दे जाए। 

जस्ट टुडे
जयपुर।
कोरोना की पहली लहर के बाद अब दूसरी लहर में भी सांगानेर संक्रमण के मामलों में हॉटस्पॉट बना हुआ है। इसके बाद भी यहां के निवासी लापरवाह बने हुए हैं। गुरुवार को सांगानेर बाजार में बहुत भीड़ थी। एक-दूसरे से पहले आने और जाने की होड़ के चलते जाम के हालात बने रहे। सांगानेर बाजार के प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो करीब आधा किलोमीटर तक जाम के हालात रहे। इस भीड़ के बारे में मालूम करने पर सामने आया कि सरकार 9 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाने जा रही है, ऐसे में लोगों ने राशन सहित जरूरी सामान का स्टॉक करना शुरू कर दिया है। साथ ही 11 बजे से पहले घर पहुंचने की जल्दी के फेर में भी जाम के हालात बने। 

आवश्यक सामान की दुकानें रहेंगी खुली

जस्ट टुडे की लोगों से अपील है कि सख्त लॉकडाउन में भी आवश्यक दुकानें खुली रहेंगी। इनमें राशन, दूध, डेयरी और सब्जी मंडी शामिल है। ऐसे में लॉकडाउन लगने का अपने अंदर डर ना बिठाएं, कोरोना की चेन तोडऩे के लिए यह किया जाना जरूरी है। यदि आप हड़बड़ी में घर से बाहर निकलेंगे तो कोरोना की चपेट में खुद भी आ सकते हैं, जिससे आपके परिवार पर भी मुसीबत आ सकती है। 

प्रेम स्टोर से कन्हैयालाल हलवाई तक रहा जाम


जस्ट टुडे ने स्थानीय व्यापारियों से बात की। उन्होंने जस्ट टुडे को बताया कि लॉकडाउन लगने के डर से सांगानेर बाजार में गुरुवार को काफी भीड़ थी। किराना और सब्जी की दुकानों पर भीड़ उमड़ी हुई थी। लोग इन सामानों का स्टॉक करने को आतुर दिखाई दे रहे थे। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी। सामान लेने के बाद 11 बजे से पहले घर जाने की जल्दी के फेर में वाहनों के आमने-सामने फंसने से जाम के हालात रहे। व्यापारियों ने बताया कि सांगानेर गांधी तिराहे पर चौखटी भी है, यहां पर मजदूरों का झुण्ड रहता है। साथ ही नाले का फेरो कवर भी टूटा हुआ था। सब्जी मंडी में भी ग्राहकों का रेला था। सैटेलाइट अस्पताल में दिखाने आने वाले मरीज भी बड़ी तादाद में थे। ऐसे में गुरुवार को अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा भीड़ थी। फिर सभी को 11 बजे से पहले घर जाना भी था, ऐसे में सांगानेर बाजार में काफी देर तक जाम के हालात रहे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी जाम खुलवाते दिखे। वे भी लोगों को जल्दी से जल्दी घर जाने की अपील करते दिखे। व्यापारियों ने बताया कि प्रेम स्टोर से कन्हैयालाल हलवाई तक जाम के हालात रहे।  

पुलिस भी कर चुकी है अपील

रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़े के दौरान मालपुरा गेट थाना पुलिस से सभी से अपील की थी कि बेवजह पैदल, दोपहिया या चौपहिया वाहन लेकर घर से ना निकलें। ऐसा किया तो आपका वाहन जब्त कर लिया जाएगा और आपको कोविड सेंटर में क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा। इसके बाद भी लोगों में जागरूकता नहीं आ रही है। लोग कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को जानकर भी अनजान बने हुए हैं। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज