सांगानेर बाजार में लगा नया फेरो कवर

- जस्ट टुडे ने उठाया था जनहित का मुद्दा

- खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए जिम्मेदार, हटाया टूटा फेरो कवर


जस्ट टुडे
जयपुर।
जस्ट टुडे ने 'सांगानेर बाजार में टूटा फेरो कवर, खतरों से बेफिक्र जिम्मेदार' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसमें बताया गया था कि सांगानेर मुख्य बाजार स्थित गांधी तिराहे पर भारी वाहन से नाले का फेरो कवर टूट गया है। स्थानीय व्यापारियों ने इस मामले को लेकर नगर-निगम में भी शिकायत की थी, लेकिन, फेरो कवर नहीं बदला गया। इसके बाद मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने जस्ट टुडे को पूरे मामले से अवगत कराया। जस्ट टुडे ने जनहित की इस खबर को प्रकाशित किया। इसके बाद नगर-निगम के जिम्मेदार हरकत में आए और उन्होंने तुरन्त ही नाले के टूटे फेरो कवर को हटाकर नया फेरो कवर लगा दिया। 

व्यापारियों ने दिया जस्ट टुडे को धन्यवाद


जस्ट टुडे ने समाचार में बताया था कि फेरो कवर टूटने से स्थानीय नागरिक सहित बाजार आने वाले राहगीरों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही एम्बुलेंस को भी निकलने में मशक्कत करनी पड़ती है। टूटे फेरो कवर के चलते गुरुवार को बाजार में भी जाम के हालात रहे। खबर में बताया गया था कि टूटा फेरो कवर कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। स्थानीय व्यापारियों ने जनहित के इस मुद्दे को प्रकाशित करने पर जस्ट टुडे का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जस्ट टुडे सदैव जनहित के कार्यों में आगे रहता है।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज