कोरोना में सांगानेर सिन्धी समाज ने किया काम 'उत्तम'

- कोरोना काल में समाज के जरूरतमंदों के लिए आगे आए पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर और सिन्धु समाज वैलकम ग्रुप


जस्ट टुडे
जयपुर।
कोरोना की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए अब समाज भी अपने जरूरतमंदों की मदद को भी आगे आ गए हैं। कोरोना के चलते काम-धंधे चौपट हो गए हैं, ऐसे में दिहाड़ी कार्य करने वाले प्रत्येक समाज के लोगों के सामने दो जून की रोटी का संकट पैदा हो गया है। अपने समाज के ऐसे जरूरतमंदों के लिए आगे आई है सांगानेर पूज्य सिन्धी पंचायत और सिन्धु समाज वैलकम ग्रुप। इन दोनों के संयुक्त तत्वावधान में सिन्धी समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। 

चिन्हित कर दी जा रही जरूरतमंदों को मदद

पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि बुधवार से शुरू की गई इस सेवा के जरिए 30 जरूरतमंद समाज के लोगों को चिन्हित कर एक माह का राशन और सब्जियां दी गई हैं। रोजाना जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उन्हें मदद की जाएगी। एक टीम जरूरतमंद परिवारों का सर्वे कर रही है। पूज्य सिन्धी पंचायत का लक्ष्य है कि समाज का कोई भी जरूरतमंद कोरोना काल में भूखा ना सोए। बच्चानी ने बताया कि पहले दिन सांगानेर के रामपुरा रोड, जेडीए कॉलोनी, बक्सावाला, गोविन्दपुरा में जरूरतमंद 30 परिवारों की मदद की गई। इस सेवा कार्यक्रम में राजेश नाजवानी, सतीश वासवानी, ठाकुर गनवानी, संतोष धिरवानी, नेनूमल तेजवानी, टोपनदास रूपचंधानी, ठाकुर दास तुलसानी, सुनील नाजवानी और उत्तम आलवानी मौजूद रहे।  

यह था राशन किट में 


10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1-1 किलो दाल, पोहा, चीनी और नमक, 100-100 ग्राम चाय, हल्दी, मिर्ची, धनिया, 4 पैकेट बिस्किट, लाइफबॉय साबुन। इसके साथ 2-2 किलो आलू और प्याज, 1 किलो टमाटर, 500 ग्राम हरी मिर्च और हरा धनिया। 

समाज का सम्पन्न वर्ग जरूरतमंदों की मदद को आए आगे

पूज्य सिन्धी पंचायत कोरोना काल में किसी भी समाज के जरूरतमंद को भूखा नहीं सोने देगा। समाज का मतलब ही एक-दूसरे की मदद करना होता है। ऐसे कठिन समय में ही समाज और उसमें रहने वालों लोगों की असली पहचान होती है। पंचायत की ओर से जरूरतमंदों को चिह्नित करने का कार्य जारी है। सभी को रोजाना मदद मिलती रहेगी। मैं समाज के सम्पन्न लोगों से आह्वान करता हूं कि वे जरूरतमंदों मदद को आगे आएं।
उत्तमचंद बच्चानी, अध्यक्ष, पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर



Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज