विधायक लाहोटी टीम जरूरतमंदों को नि:शुल्क देगी 'कोरोना सुरक्षा किट'

- सांगानेर भाजपा ने कोरोना में जरूरतमंदों की मदद के लिए शुरू किया अभियान


जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना महामारी के इस संकट में अब सांगानेर भाजपा भी आगे आई है। जरूरतमंदों की मदद के लिए उन्होंने ऑक्सीमीटर, वेपोराइजर, दवाइयां, मास्क और सैनिटाइजर को मिलाकर एक किट बनाया है, इसका नाम उन्होंने कोरोना सुरक्षा किट दिया है। ये किट एडवोकेट टीकम शर्मा, वार्ड 93 पार्षद प्रत्याशी प्रेमचंद बंसल के पास रखवाए गए हैं। सांगानेर भाजपा ने जरूरतमंद व्यक्ति का नाम गोपनीय रखने को कहा है। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री एडवोकेट संजय शर्मा भी उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं से भी सेवा करने की अपील

कोई भी जरूरतमंद एडवोकेट टीकम शर्मा से (9314652393) पर सम्पर्क कर कोरोना सुरक्षा किट नि:शुल्क ले सकता है। स्वस्थ हो जाने पर इन्हें वापस करना होगा, जिससे किसी और जरूरतमंद के ये काम आ सकें। भाजपा ने अपने सभी वार्डों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी अपने-अपने वार्डों में भी कोरोना सुरक्षा किट की सेवा प्रारंभ करने की अपील की है। 

सांगानेर भाजपा ने जरूरतमंदों के लिए शुरू किया अभियान

कोरोना वैश्विक महामारी की भयावहता को देखते हुए विधायक अशोक लाहोटी की प्रेरणा से सांगानेर भाजपा ने यह अभियान शुरू किया है। मंडल कोषाध्यक्ष लोकेश सिंह की ओर से जरूरतमंदों की सेवा के लिए ये कोरोना सुरक्षा किट दिए गए हैं। कोई भी जरूरतमंद इन्हें नि:शुल्क ले सकता है। - एडवोकेट टीकम शर्मा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, सांगानेर




जरूरतमंदों की सेवा का प्रयास

विधायक अशोक लाहोटी की प्रेरणा से इस अभियान के जरिए हमने जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रयास किया है। कोई भी जरूरतमंद इन किट को नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है।
- लोकेश सिंह, कोषाध्यक्ष, भाजपा सांगानेर मंडल

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज