अब प्रदेश को केन्द्र से ढाई गुना ज्यादा मिलेंगे रेमेडीसिवर इंजेक्शन

- जयपुर, चित्तौडग़ढ़ और भरतपुर सांसदों के प्रयास लाए रंग, अब राजस्थान को मिलेगा रेमेडीसिवर इंजेक्शन का बढ़ा हुआ कोटा

- पहले मिलने थे 67 हजार रेमेडीसिवर अब मिलेंगे 1 लाख 70 हजार
 


जस्ट टुडे
जयपुर।
जयपुर, चित्तौडग़ढ़ और भरतपुर सांसद की दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के मुलाकात के सुखद परिणाम आ गए हैं। केन्द्र सरकार ने राजस्थान के लिए रेमेडीसिवर इंजेक्शन का कोटा 67 हजार से बढ़ाकर अब 1 लाख 70 हजार कर दिया है। रेमेडीसिवर इंजेक्शन का यह कोटा 3 से 9 मई तक उपलब्ध होगा। जयपुर, चित्तौडग़ढ़ और भरतपुर सांसद ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। इन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जनहित की भावनाओं का ध्यान रखते हुए जो फैसला लिया है, उसे राजस्थान की जनता कभी भी नहीं भूल पाएगी। केारोना काल में गंभीर मरीजों को इस इंजेक्शन से नया जीवन मिलेगा। 

सांसदों ने की थी लोकसभा अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात

अभी कुछ दिन पहले जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी और भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की थी। उन्होंने राज्य में रेमेडीसिवर इंजेक्शन की कमी के बारे में उनको बताया। इस पर ओम बिरला ने उन्हें सकारात्मक संकेत दिए। इसके बाद सभी सांसदों ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात की थी। सांसदों ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को रेमेडीसिवर इंजेक्शन का कोटा बढ़ाने का मांग पत्र भी सौंपा था। इसके बाद बुधवार को केन्द्र की ओर से राजस्थान का कोटा बढ़ाने का निर्णय आ गया। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज