मूक प्राणी की सुनी करुण कूक
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर सांगानेर विधानसभा के वार्ड 83 पार्षद बाजडोलिया ने लगाए परिण्डे
जस्ट टुडे
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के मौके पर शहरभर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनहित के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं पर रक्तदान शिविर लगाया गया तो कहीं पर गायों को चारा खिलाया गया। कहीं पर लोगों ने जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया तो कहीं पर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गए। सांगानेर विधानसभा के वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया ने भी इस मौके पर समाज-सेवा के कार्य किए।
किया दाना-पानी का इंतजाम
शंकर बाजडोलिया ने बताया कि उन्होंने वार्ड 83 में जगह-जगह मूक पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे और आम लोगों को भी परिण्डे वितरित किए। उन्होंने बताया कि मूक पक्षी इस हाड़तोड़ गर्मी में दाना-पानी के लिए मारे-मारे फिरते हैं। ये अपना दर्द भी किसी को नहीं बता सकते हैं। कोरोना काल में कोई भी घर से बाहर नहीं निकल रहा है। साथ ही ज्यादातर लोग मनुष्यों की ही सेवा करने में लगे हुए हैं। इनकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है। ऐसे में इनके सामने अपना जीवन बचाना चुनौती बन गया है। इसलिए इनके लिए जगह-जगह परिण्डे बांधकर उनमें दाना और पानी का इंतजाम किया है, जिससे ये मूक पक्षी भूखे ना रहें।
परिण्डों की देखभाल का लिया संकल्प
पार्षद बाजडोलिया के साथ रोहित ख्यालिया, भंवर सिंह राठौड़, अर्जुन सिंह, राकेश चौधरी व धर्मपाल चौधरी ने भी मूक पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे। इन लोगों ने इन परिण्डों में रोजाना दाना-पानी डालने का संकल्प भी लिया।