वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह ने सीएम फण्ड में दिया एक साल का वेतन
- कोरोना से जंग लडऩे में राज्य सरकार के साथ आ रहे पार्षद
जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना की भयावह स्थिति दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। संसाधनों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार का बजट लगता ही जा रहा है। ऐेसे में सरकार की मदद करने जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं। सांगानेर विधानसभा के वार्ड 93 की पार्षद दिव्या सिंह ने सराहनीय पहल करते हुए मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में अपना एक वर्ष का वेतन देने का निर्णय किया है। उन्होंने नवम्बर 2020 से अक्टूबर 2021 तक का वेतन राहत कोष में दिया है।
सीएम को पत्र लिखकर दी सहमति
पार्षद दिव्या सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस बारे में पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है। हम सभी मिलकर आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में इस महामारी से निपटने के लिए प्रयासरत हैं, वर्तमान समय में प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा के लिए राज्य में पर्याप्त संसाधनों की आवश्यकता है, जिसके लिए आप दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं। प्रदेशवासी इस महामारी में आपसे बहुत उम्मीद लगाए बैठे हैं। आपके अथक परिश्रम और सेवा भाव से प्रेरित होकर मैं आपकी ओर से किए जा रहे प्रयासों में अपने आप को सम्मिलित करते हुए अपने पार्षद पद से प्राप्त होने वाले 1 वर्ष के वेतन को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष में जमा करवाने के लिए सहर्ष सहमति प्रकट करती हूं।