सांगानेर के 18+ व्यापारियों का वैक्सीनेशन करवा रहा सिन्धी समाज

नगर-निगम रोड स्थित पूज्य सिन्धी पंचायत में जल्द आयोजित किया जाएगा कैम्प 

- सोमवार शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक ही लिए जाएंगे आवेदन


जस्ट टुडे
जयपुर।
पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कैम्प लगवाया जा रहा है। सांगानेर सैटेलाइट अस्पताल के सहयोग से लगने वाले इस कैम्प में सांगानेर के 18+ उम्र के व्यापारी वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। यह वैक्सीनेशन कैम्प जल्द ही सांगानेर स्थित सिन्धी धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक करीब 600 युवा व्यापारियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

वैक्सीनेशन है कोरोना का सुरक्षा कवच

पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर भयंकर रूप अख्तियार कर चुकी है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीनेशन से 80 फीसदी सुरक्षित रहा जा सकता है। चूंकि, व्यापार के सिलसिले में व्यापारियों का कई लोगों से उनका मिलना-जुलना होता है। ऐसे में उनके लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। 45+ वाले व्यापारियों के तो वैक्सीनेशन हो चुका है, लेकिन अभी युवा व्यापारी भी हैं, जिनके अभी वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। कोरोना की यह लहर युवा वर्ग को ज्यादा प्रभावित कर रही है, ऐसे में पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर की ओर से 18+ वाले युवा व्यापारियों का वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है। 

आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर की देनी होगी जानकारी
पूज्य सिन्धी पंचायत के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और फोन नम्बर जमा किए जा रहे हैं। जो भी युवा व्यापारी वैक्सीनेशन करवाना चाहता है, वह सोमवार शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक अपना आधार कार्ड संख्या और मोबाइल नम्बर सांगानेर स्थित पूज्य सिन्धी धर्मशाला में जमा करवा दे। इसके लिए पूज्य सिन्धी पंचायत की ओर से ठाकुरदास तुलसानी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। युवा व्यापारी दस्तावेज जमा कराने के सम्बंध में तुलसानी से इस मोबाइल नम्बर पर 99502 85361  सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ युवा पुरुष व्यापारियों के ही स्वीकार किए जाएंगे। बिना मास्क आने वालों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।  

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज