15 दिन में पूरा करें आईएलआई मरीजों का सर्वे

- जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ की मीटिंग

- कोरोना के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश



जस्ट टुडे
जयपुर। जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसमें उन्हें घर-घर इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस के मरीजों का पता लगाने का काम अगले 15 दिवस में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही हैल्पलाइन पर आने वाले प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिए। नेहरा ने निर्देश दिए कि जो भी प्रकरण 181 पर प्राप्त होते हैं, उन्हें उसी दिन निस्तारित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही हैल्पलाइन पर आने वाले हर कॉल का पूरी संवेदनशीलता से जवाब दिया जाए।

प्रत्येक डिस्पेंसरी पर लगाओ 5-5 टीम


नेहरा ने कहा कि होम आईसोलेशन के सम्बंध में हर प्रकरण को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए, संबंधित व्यक्ति के  साथ कॉलबैक कर बात की जाए, उनके यहां टीम भेजकर आवश्यकतानुसार दवाएं भेजी जाएं। उन्होंने जयपुर शहर में घर-घर इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस के मरीजों के सर्वे के लिए हर डिस्पेंसरी पर 5-5 टीम लगाकर 15 दिन में सर्वे पूरा करने के भी निर्देश दिए।

मरीजों को मेडिकल किट देने के निर्देश


नेहरा ने कहा कि हर टीम के पास ऑक्सीजन स्तर जांचने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर और तापमान की जांच के लिए टेम्परेचर मॉनिटर होने चाहिए। साथ ही विशेष रूप से तैयार किए गए आवश्यक दवाओं के मेडिकल किट होने चाहिए, जो आईएलआई के लक्षणों वाले मरीजों को उन्हें उपयोग लेने की जानकारी के साथ दिए जाएं। उन्होंने टीम में बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ आवश्यकतानुसार नर्सिंग कर्मियों को भी इस टीम में लगाने को कहा। मीटिंग में अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर बीरबल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम नरोत्तम शर्मा, द्वितीय हंसराज सहित कई अन्य अधिकारी शामिल थे।

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज