वार्ड 104 पार्षद अरुण शर्मा ने कोरोना से लड़ने में दिया 6 माह का वेतन और भत्ते

- परशुराम जयन्ती पर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर को सौंपा लिखित पत्र


जस्ट टुडे
जयपुर।
कोरोना महामारी की त्रासदी को देखते हुए समाजसेवी, उद्योगपतियों के बाद अब जनप्रतिनिधि भी मदद को आगे आने लगे हैं। जनप्रतिनिधियों का मानना है कि उनका छोटा सा सहयोग भी यदि किसी के जीवन बचाने में काम आए तो इससे बड़ा पुण्य और क्या होगा। कुछ ऐसा ही मानना है वार्ड 104 पार्षद और निगम चेयरमैन अरुण शर्मा का। चेयरमैन शर्मा ने भगवान परशुराम जयन्ती के मौके पर शुक्रवार को यह नेक कार्य कर भी दिया है। उन्होंने अपना छह माह का वेतन और सभी भत्ते कोविड-19 से लडऩे में दे दिए हैं। उन्होंने इस सम्बंध में नगर-निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर को लिखित पत्र भी सौंपा है। 

परोपकार के लिए इसलिए चुना यह दिन

चेयरमैन अरुण शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम ने अपना पूरा जीवन परोपकार के लिए न्यौछावर कर दिया। ऐसे में जनता की भलाई करने के कार्य की शुरुआत के लिए इससे अच्छा दिन नहीं हो सकता था। इसलिए मैंने भगवान परशुराम की जयन्ती पर नगर-निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर को लिखित पत्र सौंप दिया है। इसमें मैंने अपना छह माह का वेतन और भत्ते स्वरूप मिली सभी राशि ग्रेटर नगर-निगम राहत कोष जीवन बचाओं में समर्पित कर दी है। उन्होंने समाज के सम्पन्न वर्ग से भी अपील की है कि वे भी यथासंभव मदद करें, जिससे कोरोना से जंग जीती जा सके। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज