जरूरतमंदों की सेवा में फिर समर्पित हुई 'समर्पण संस्था'
- रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में समर्पण संस्था ने 10 जरूरतमंदों को दिया राशन
जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना की दूसरी लहर चारों ओर कहर बरपा रही है। अस्पतालों में ना बैड है, ना ऑक्सीजन। बाजारों में भी दवा का टोटा है। ऐसे में आम-आदमी त्राहिमाम्-त्राहिमाम् कर रहा है। सम्पन्न व्यक्ति तो घर में बंद रहकर भी जीवनयापन कर सकता है। लेकिन, समाज के जरूरतमंद परिवारों के सामने दो जून की रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे लोगों के लिए आशा की किरण बनकर आई है 'समर्पण संस्था।' समर्पण संस्था ऐसे लोगों की खुले दिल से यथासंभव मदद कर रही है।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत जरूरतमंदों की मदद
किट में इतना होता है राशन
इस राशन किट में 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 500 ग्राम दाल, 1 लीटर तेल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम चाय, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी आदि पैक किए गए हैं। संस्था की ओर से कोरोना की पहली लहर में भी 'लोकोपकार' अभियान चलाया गया था। जिसमें 750 जरूरतमंद परिवारों को 30 चरणों में राशन किट वितरित किए गए थे।