मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दबोचे दो वाहन चोर और नकबजन
- थाना इंचार्ज रायसल सिंह के नेतृत्व में दिया गया कार्यवाही को अंजाम
- सांगानेर, मालपुरा गेट थाना क्षेत्रों में कई दुकानों पर कर चुके हैं हाथ साफ
जस्ट टुडे
जयपुर। जयपुर पूर्व में बढ़ रही वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अशोक चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त नेमीचन्द खारिया के सुपरविजन में और मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। इसमें एएसआई हनुमन्त सिंह, हैड कानिस्टेबल ईश्वर चन्द्र, कानिस्टेबल लक्ष्मी चंद, कानिस्टेबल दशरथ सिंह को शामिल किया गया। इस कार्यवाही में हैड कानिस्टेबल दशरथ सिंह की भी अहम भूमिका रही।
एक दर्जन वारदात करना स्वीकारा
टीम के प्रयासों और सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना से दो वाहन चोर और नकबजन गिरफ्तार किए गए। इनसे एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। इन्होंने करीब एक दर्जन नकबजनी की वारदातें करना स्वीकारा है। दोनों मुल्जिम रात में दुकानों में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। दोनों मुल्जिम पूर्व में भी चोरी और अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं। इन दोनों की दोस्ती भी जेल के अंदर ही हुई थी। इनमें से एक उत्तराखण्ड और दूसरा दौसा जिले के लालसोट का है।
दुकानों में करते थे चोरी
इन मुल्जिमों ने सांगानेर, मालपुरागेट, मानसरोवर, शिप्रापथ, झोटवाड़ा और मुरलीपुरा थाना क्षेत्रों में दुकानों और प्रतिष्ठानों में चोरी की वारदात करना कबूल किया है। इन दोनों मुल्जिमों से गहन पूछताछ जारी है। इनसे कई अन्य वारदातों का भी पता लगने की संभावना है।