व्यापारी रात 9 बजे तक खोल सकते हैं दुकान

 - सरकार की नई गाइडलाइन से व्यापारियों में हो गई थी भ्रम की स्थिति

- दुकानों को 8 बजे तक खोलने का सरकार ने नहीं जारी किया कोई आदेश


जस्ट टुडे
जयपुर।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अभी हाल ही में राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की थी। इस गाइडलाइन के बाद सबसे ज्यादा असमंजस की स्थिति सांगानेर के व्यापारियों में बन गई थी। सांगानेर में व्यापारी और पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी ने बताया कि कोई दुकान खोलने का समय रात 8 बजे तो कोई रात 9 बजे तक का बता रहा है। ऐसे में इन लोगों ने बुधवार को रात 8 बजे दुकानें बंद कर दीं। वहीं मानसरोवर, प्रताप नगर सहित आस-पास के बाजार रात 9 बजे तक खुले हुए थे। ऐेसे में सांगानेर के व्यापारियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इन व्यापारियों ने जस्ट टुडे से इस मामले की पूरी जानकारी ली। इस पर जस्ट टुडे ने सांगानेर एसडीएम राजेश नायक और मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह से बात की। उन्होंने जो बताया, उससे व्यापारियों को पूरा असमंजस दूर हो जाएगा। जानिए पूरा मामला...

जिम्मेदारों ने यह कहा

सांगानेर एसडीएम राजेश नायक ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक व्यापारी 9 बजे तक दुकान खोल सकते हैं। वहीं मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह ने भी कहा कि व्यापारी 9 बजे तक दुकान खोल सकते हैं। पुलिस प्रशासन भी व्यापारियों तक यह सूचना अपने स्तर पर पहुंचाएगी। दोनों ही अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल सरकार का ऐसा कोई आदेश नहीं आया है, जिसमें दुकानों का समय 8 बजे तक किया गया हो। इसलिए कोई भी व्यापारी असमंजस में नहीं रहे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज