आधी आबादी का किया सम्मान

विज्ञापन

 - मानसरोवर स्थित जन शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस



जस्ट टुडे
जयपुर।
मानसरोवर स्थित जन शिक्षण संस्थान में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्था के निदेशक सुभाष पाठक की ओर से सभी आगन्तुक सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वार्ड 75 की पार्षद भारती लख्यानी को बुलाया गया। साथ ही गांधी नगर स्थित महिला थाने की एएसआई मीना चौहान, एडवोकेट ज्योति सिंह, पुष्पा सैनी, सदस्य प्रबंधक मंडल और पूर्व पार्षद मुकेश लख्यानी को भी कार्यक्रम में बतौर अतिथि बुलाया गया था। 

कठपुतली से दिया सशक्तीकरण का संदेश

कार्यक्रम के दौरान जनशिक्षण संस्थान के लाभार्थियों की ओर से तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयं सहायता समूह पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर पुष्पा सैनी ने कठपुतली के माध्यम से महिला सशक्तीकरण का संदेश भी दिया। 

लाभार्थियों ने सुनाई सफलता की कहानी



कार्यक्रम का सफल संचालन राजेन्द्र कुमार की ओर से किया गया। अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत सुनीता गुप्ता और पूनम की ओर से किया गया। विभिन्न लाभार्थियों ने मंच पर आकर अपनी सफलता की कहानी अतिथियों को सुनाई। ज्योति सिंह और पुष्पा सैनी ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया। एएसआई मीना चौहान ने महिलाओं के सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम अंत में संग्राम केसरी रावत राय की ओर से सभी आंगन्तुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल