मोदी की हवा, पर...एकजुटता से ही बंधेगा समां : नड्डा

- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आए जयपुर, सांगानेर एयरपोर्ट से बिरला ऑडिटोरियम तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

- राजस्थान के भाजपा नेताओं को दी एकजुट रहने की नसीहत


जस्ट टुडे
जयपुर।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को जयपुर आए। बिरला ऑडिटोरियम में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ करने के बाद नड्डा ने कहा कि एकला चलो से काम नहीं चलेगा। सभी को साथ लेकर चलना होगा। नड्डा ने कोर कमेटी की बैठक भी ली, इसमें सभी नेताओं को एकजुटता से काम करने की हिदायत दी। उपचुनाव के लिए सभी को अभी से कार्य करने को कहा गया। नड्डा ने पन्ना प्रमुख मॉडल पर उपचुनाव में उतरकर सभी सीटें जीतने का भी लक्ष्य दिया है। बैठक के बाद नड्डा ने मालवीय नगर सेक्टर 10 स्थित काली माता मंदिर के दर्शन भी किए। 

हाथियों ने पहनाई माला और की पुष्पवर्षा



भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां की अध्यक्षता में  जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम के 'भैरोंसिंह शेखावत सभागार' में आयोजित हुई, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जे.पी. नड्डा ने सभी को साथ रहने की नसीहत भी दी। जे.पी. नड्डा ने जनसंघ के नेता एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष 'भंवरलाल शर्मा प्रदर्शनी' का भी उद्घाटन किया, जिसमें उनके साथ डॉ. सतीश पूनियां मौजूद रहे। इससे पहले जे.पी. नड्डा का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर हाथियों ने माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

जयपुर के 
आराध्यदेव गोविन्द देवजी की तस्वीर भेंट

नड्डा को अरूण सिंह, डॉ. सतीश पूनियां, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चैधरी, वसुन्धरा राजे ने जयपुर के आराध्यदेव गोविन्द देवजी की तस्वीर भेंट और हल भेंट किया। नड्डा ने गांधी नगर सर्किल पर महात्मा गांधी एवं अम्बेडकर सर्किल पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही नड्डा ने जयपुर के मालवीय नगर स्थित काली बाडी मन्दिर में दर्शन कर देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान नड्डा के साथ डॉ. सतीश पूनियां, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यर्वधन राठौड़ ने भी दर्शन किए।

नड्डा ने कही खरी-खरी


मोदी जी की हवा है, लेकिन उसे कैप्चर करने के लिए हर स्तर पर तैयारी जरूरी है। हमें पोस्टमैन नहीं बनना। कार्यकर्ता बनना है। सूचना नहीं देनी, बल्कि उसे समाधान तक पहुंचाना है। लीडर किसी के कहने से नहीं बनते, वे अपने एक्शन से बनते हैं। एक्शन में हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि सबको साथ लेकर चलें। सबका ध्यान रखें। कई नेता अकेले बैठकों में आते हैं और चले जाते हैं। किसी और को जोडऩा ही नहीं चाहते। एकला चलो से काम नहीं चलेगा। सबको साथ लेकर चलना होगा। किसान नेताओं ने सालों तक राजनीति की। आज किसानों के लिए जो रिफॉर्म किए गए हैं। वे किसानों की तकदीर बदलने वाले हैं। किसान हमारे अन्नदाता हैं। झूठ बोलना कांग्रेस की संस्कृति है। उनकी आदत का हिस्सा है।

बिरला ऑडिटोरियम तक भव्य स्वागत




सांगानेर एयरपोर्ट से लेकर बिड़ला ऑडिटोरियम तक करीब 12 जगहों पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने नड्डा का भव्य स्वागत किया। युवा मोर्चा की ओर से बाइक रैली भी निकाली गई। नड्डा ने कार के रूफ टॉप से बाहर निकलकर सभी का अभिवादन किया। इस बीच, रामबाग सर्किल पर 4-5 युवकों ने काले झण्डे दिखाने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। इधर, सांगानेर से भी भाजपा कार्यकर्ता नड्डा के स्वागत को गए थे। इनमें सांगानेर महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नवरत्न छीपा, वरिष्ठ कार्यकर्ता उर्मिला मीणा, संगीता गुप्ता माखर, सरिता सारस्वत, रुक्मणि शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, पूजा सैनी, मधु छीपा सहित कई महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं। 

पूनिया ने की राजे की तारीफ



इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने सम्बोधन में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला मौका है, जब पूनिया ने मंच से राजे की तारीफ की। उन्होंने कहा कि चारों सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज करेंगे। राजस्थान में एक बार भाजपा एक बार कांगेस का सिलसिला बंद होगा। अब हर बार बीजेपी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी अध्यक्षजी ने हमें घर नहीं बैठने दिया। जरूरतमंदों की सेवा करवाई। 

नड्डा के आते ही साथ आए भाजपा नेता



जेपी नड्डा के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा नेताओं में शुरू में गुटबाजी दिखी। वसुंधरा राजे और उनके समर्थक नेता पहले अलग खड़े रहे। वहीं, सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया खेमे के नेता अलग। जैसे ही नड्डा एयरपोर्ट आए पहले अलग-अलग गुटों में दिख रहे नेता एक कतार में आ गए। नड्डा के आते ही सभी गुटों के नेता एकजुट होते दिखे। राजे और पूनिया ने एयरपोर्ट पर एक साथ नड्डा का स्वागत किया। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल